नई दिल्ली,(आवाज केसरी) । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में आज को एक सूटकेस के अंदर एक नवविवाहिता की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। साहिबाबाद थाने के दशमेष वाटिका इलाके में सूटकेस के अंदर महिला की लाश बंद पड़ी मिली।
पुलिस का कहना है कि महिला को मारकर उसका शव सूटकेस में बंद किया गया और उसे फेंक दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आस पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
महिला को मारकर सूटकेस में भरकर फेंका
पुलिस का अनुमान है कि महिला की हत्या किसी और स्थान पर की गई और उसके बाद उसके शव को सूटकेस में बंद कर दूर यहां दशमेष वाटिका इलाके में फेंक दिया गया। उत्तर प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। अभी कुछ समय पहले ही एक पत्रकार को यहां गोली मार दी गई।
पत्रकार की गोली मार कर हुई थी हत्या
पत्रकार ने अपनी भांजी को छेड़े जाने का विरोध किया था। उसके बाद बदमाशों ने कुछ दिन बाद मौका पाकर पत्रकार के सिर पर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। इस खबर के बाद पुलिस महकमे के साथ साथ राजनीतिक गलियारों में भी हड़कंप मच गया था। बड़े नेताओं ने इस घटना के बाद यूपी पुलिस और योगी सरकार को जमकर घेरा था।