Home ताज़ा खबरें पलवल हुडा सेक्टर 2 स्थित एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में नवनिर्वाचित राज्य मंत्री...

पलवल हुडा सेक्टर 2 स्थित एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में नवनिर्वाचित राज्य मंत्री गौरव गौतम का निजी स्कूल संचालकों द्वारा स्वागत और सम्मान किया गया

पलवल जिले में अधिकारी गांव गांव जाकर करेंगे लोगों की समस्याओं का समाधान : राज्यमंत्री गौरव गौतम

पलवल :- जिले के निजी स्कूल संचालकों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचने पर राज्य मंत्री गौरव गौतम का जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल संचालको में गौरव गौतम को फूल मालाओ एवं गुलदस्ता देने के साथ फोटो और सेल्फ़ी लेने की होड़ सी लग गई। प्रत्येक स्कूल संचालक नव निर्वाचित राज्य मंत्री के साथ फोटो और सेल्फी लेकर सहेज कर रख रहे थे। कार्यक्रम में मंच संचालन एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल के संचालक सुरेश भारद्वाज ने किया।

[the_ad id='25870']

पलवल के निजी स्कूल संचालकों की ओर से पलवल के एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में नवनिर्वाचित राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) गौरव गौतम का जोरदार स्वागत किया गया । आपको बता दें पिछले दो-तीन दिन से सोशल मीडिया पर गौरव गौतम को शिक्षा मंत्रालय मिलने की चर्चाओं के कारण निजी स्कूल संचालकों में ज्यादा उत्साह देखा गया। जिसके कारण प्रत्येक स्कूल संचालक मंत्री गौरव गौतम के साथ अपना फोटो खिंचवा रहा था। कार्यक्रम में लगभग ढाई सो निजी स्कूल संचालकों के मालिकों या उनके प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में मौजूद लोगो को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ.हरेन्द्रपाल सिंह राणा ने कहा की केवल 36 वर्ष की उम्र में गौरव गौतम ने पलवल को मंत्रालय में स्थान दिलाने का जो सौभाग्य और गौरव दिलवाया है । उससे क्षेत्र की जनता बेहद खुश है। उन्होंने कहा की गौरव गौतम क्षेत्र के हर व्यक्ति के काम के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। यही नहीं वह पलवल में सकारात्मक राजनीती करेंगे। क्षेत्र के विकास को लेकर किसी का भी कोई सकारात्मक सुझाव हो तो वह मंत्री जी को ओपन सुझाव बेझिझक होकर दे सकते है।

मंत्री गौरव गौतम ने कहा पलवल जिले में अधिकारी लोगों की समस्या का समाधान उनके वार्ड गांव में जाकर करेंगे वहीं उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने काम करने का रवैया पूरी तरह बदलने जनता के हित में काम करने की आदत डालें।

निजी स्कूल संचालकों के मध्य राज्य मंत्री गौरव गौतम

निजी स्कूल एसोसिएशन के प्रधान सतबीर पटेल ,शिक्षाविद सतीश कुमार कोशिस,शिक्षाविद पवन अग्रवाल एवं शंभू पहलवान सहित अन्य वक्ताओं ने भी कहा की गौतम के चुनाव के लिए हर व्यक्ति ने स्वयं को गौतम मान कर चुनाव लड़ा है । रवि दत्त शर्मा और होडल से आए हरिद्वारी लाल आदि कहां की स्कूल संचालक कौन है आपके चुनाव में भाजपा की कमल को खिलाने के लिए तन मन धन से किया है इसलिए आपकी जिम्मेदारी बनती है कि कभी भी कोई भी स्कूल संचालक आपके पास किसी काम को लेकर आए तो उसे तत्काल करने की कृपा करें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा की वह तहेदिल से सभी शिक्षाविद का आभार व्यक्त करते है। और उनकी उमीदो पर खरा उतरने का भी हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा पलवल की जनता का जो सम्मान लम्बे समय से लंबित था, वह हमें भाजपा सरकार ने दिया है। उन्होंने कहा की अगले पांच साल बाद हिंदुस्तान ही नहीं दुनिया के पटल पर पलवल अलग ही दिखाई देगा। उन्होंने कहा की में हिंदुस्तान के सभी राज्यों में घूमा हु लेकिन पलवल जैसी कनेक्टिविटी कही भी नहीं है। इसलिए पलवल में होने वाले विकास कार्य जल्द ही जनता के सामने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here