पलवल,26 फरवरी। जीवन बचाओ मुहिम के तहत अपना ब्लड बैंक में स्वयंसेवी संगठन और उनके कार्यकर्ताओं के साथ कई युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर हिमांशी पुत्री स्वर्गीय योगेश भारद्वाज पत्रकार ने अपने जन्मदिन पर एक नई पहल की और स्वयं रक्तदान किया। हिमांशी की इस पहल का मुख्य उद्देश्य है कि जो हमारे युवा साथी हैं, वह रक्तदान करते हुए थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को रक्त मुहैया कराया जा सके, ताकि किसी भी जनसामान्य की रक्त के अभाव में जान ना जाए।
इस अवसर पर हिमांशी, रक्तदाता ने सभी युवाओं से अपील की है कि हमें अपने जन्मदिन तथा बुजुर्गों की पुण्यतिथि एवं महापुरुषों की जयंती एवं शहीदी दिवस के अवसर पर वर्ष में दो बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर स्वयंसेवी संगठन पलवल के सभी सदस्यों ने आज के रक्त दाताओं का दिल से धन्यवाद किया।
इस अवसर पर अपना ब्लड बैंक के संस्थापक डॉ प्रशांत गुप्ता ने लोगों की इस पहल का स्वागत किया और लोगों को प्रोत्साहित किया कि अपने जन्मदिन के किसी पुण्यतिथि पर अवश्य रक्तदान करें।
हिमांशी रक्तदाता का उत्साहवर्धन करने के लिए उसके साथ नितिन कुमार, राजेश कुमार, रघुवीर , बंटी, विषम , सुनील , राजेश , मुकेश, विजय तथा अन्य कई रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। इन सभी रक्तदाताओ ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि हमें अवश्य ही जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करना चाहिए।