पलवल,(आवज केसरी) । राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर में गांधी जयंती के अवसर पर एनसीसी की छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, व स्लोगन राइटिंग में भाग लिया। विद्यालय की एनसीसी विंग की एसोसिएट एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मोनिका देशवाल ने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी स्वयंसेविकाओं ने घर से ही निबंध, स्लोगन तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में पूजा ने प्रथम स्थान, चंचल ने द्वितीय स्थान व निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ महेंद्र सिंह रावत ने सभी प्रतिभागियों को गांधी जी के सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा दी। इसी के साथ एनसीसी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुनील कुमार झा ने इस प्रकार सभी स्वयंसेविकाओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उनकी सराहना की व भविष्य में भी इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।