Home ताज़ा खबरें 25 जनवरी को प्रात: 11 बजे लघु सचिवालय पलवल के सभागार में...

25 जनवरी को प्रात: 11 बजे लघु सचिवालय पलवल के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा

पलवल, 24 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि 25 जनवरी को प्रात: 11 बजे लघु सचिवालय पलवल के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा, जिसमें लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने तथा लोकतंत्र के पर्व चुनाव में भाग लेने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के साथ-साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर भी मतदाता दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस को कोविड-19 की हिदायतों के अनुसार मनाया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी कि वे भारत के नागरिक होने के नाते लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हैैं और शपथ लेते हैं कि देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here