Home राजनीति कानून मंत्री ने कहा- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश के संकल्प...

कानून मंत्री ने कहा- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश के संकल्प को कमजोर करने में लगे हैं राहुल

नई दिल्ली। भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को कमजोर करने का आरोप लगाया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए पूरी दुनिया में भारत की हो रही तारीफ का हवाला देते हुए कहा कि राहुल गांधी झूठ और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रसाद ने राहुल गांधी को बयान देने के पहले होमवर्क पूरा करने की दी सलाह

[the_ad id='25870']

प्रसाद ने कांग्रेस नेता को बयान देने के पहले होमवर्क पूरा करने की सलाह दी। इसके साथ ही भाजपा ने कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को कमजोर करने की राहुल गांधी के प्रयासों का पर्दाफाश करने के लिए एक बुकलेट भी जारी किया।

प्रसाद ने कहा- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत का बेहतर प्रदर्शन

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के बेहतर प्रदर्शन का आंकड़ा पेश करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संक्रमण से प्रभावित दुनिया के टॉप 15 देशों की कुल आबादी 142 करोड़ है और भारत की आबादी 137 करोड़ है। इन 15 देशों में तीन लाख 43 हजार से अधिक लोग कोरोना से मरे हैं, वहीं भारत में चार हजार के आसपास मौत हुई है। भाजपा नेता ने कोरोना की शुरूआत से अब तक राहुल गांधी के बयानों का उल्लेख करते हुए बताया कि किस तरह जब से देश में यह दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति आई है, तब से ही कांग्रेस नेता इसके खिलाफ लड़ाई में देश के संकल्प को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

आरोग्य सेतु को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी द्वारा फैलाये जा रहे झूठ का उदाहरण देते हुए कहा कि आरोग्य सेतु को लेकर लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश की गई। जबकि यह सबसे सुरक्षित एप है और दुनिया में इसकी तारीफ हो रहा है। इस एप में जो भी डाटा आता है, वह 180 दिन में अपने-आप डिलिट हो जाता है। अब तो इसे ओपन सोर्स भी कर दिया गया है और देश में 11 करोड़ लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस दूसरी तरफ भीलवाड़ा मॉडल का श्रेय बेवजह राहुल गांधी को देने की कोशिश की गई, लेकिन वहां के सरपंच ने इसका पर्दाफाश कर दिया और इस मॉडल की सफलता का श्रेय वहां के निवासियों को दिया। इसी तरह राहुल गांधी ने दावा किया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने उनके संसदीय क्षेत्र वायनाड के मॉडल की तारीफ की है, लेकिन सच्चाई यह है वायनाड को स्वास्थ्य मंत्रालय हॉटस्पॉट बता चुका है।

तथ्यों को तोड़-मरोड़कर और झूठ के सहारे देश को गुमराह करने का लगाया आरोप

रविशंकर प्रसाद के अनुसार एक तरफ राहुल गांधी लगातार तथ्यों को तोड़-मरोड़कर मोदी पर हमला कर रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि खुद कांग्रेस शासित राज्य सरकारें उनकी बात नहीं मान रही है। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाये जाने का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की ओर से लगातार न्याय योजना की बात की जा रही है, ऐसे में कांग्रेस को पहले अपने राज्यों में इस योजना को लागू करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here