पलवल,(आवाज केसरी) । राम जन्मभूमि मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम की खुशी में पंचवटी मंदिर पलवल के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 महंत श्री कामता दास जी महाराज ने भगवा ध्वज फहरा कर महंत श्री ऋषि कुमार दास जी के नेतृत्व में नगर कीर्तन को रवाना किया ।
महंत श्री ऋषि कुमार जी ने राम भक्तों को बुधवार को सम्बोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखी गई है । जिसका हिन्दुओं को वर्षों से इंतजार था । भगवान राम जी का आज वनवास खत्म हुआ। राम मंदिर से करोडों – लाखों हिन्दुओं की आस्था का केंद्र है।
नगर कीर्तन पंचवटी मंदिर से- हथीन गेट से – हुड्डा से होते हुए हाउसिंग बोर्ड चौक, कमेटी चौक मार्केट, मीनार गेट चौक, सोहना मोड़ से, सरकारी अस्पताल होते हुए पंचवटी मंदिर पहुंचा ।
पूरे शहर जय श्री राम नारे से गुंज उठा । जिलावासियों में युवाओं ने बढ़ चड़ हिस्सा लिया और मंदिरों में कीर्तन का आयोजन किया गया ।
विश्व हिन्दू परिषद् से जिला अध्यक्ष धीरज मंगला,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, जिला मंत्री विरेन्द्र पाल सिंह, बजरंग दल से मनीष शर्मा कमल,राजू ठाकुर, महेंद्र डागर, विनय होलकर, राहुल सैनी, ऋषि राज, ललित गौतम, जगदीश, गोविंद, घनश्याम भारद्वाज, कुलदीप आदि उपस्थित रहे।
जय श्री राम जी