छात्राओं का गोवा में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
पलवल। रोहतक में आयोजित तीसरी हरियाणा स्टेट ताइक्वांडो सब जूनियर, जूनियर सीनियर लड़के लड़कियों की प्रतियोगता में एनवीएन स्कूल भिडूकी की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 पदक प्राप्त किए। 18 व 19 दिसंबर को रोहतक में आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एनवीएन स्कूल की शना, नंदनी, छ्वी व खुशी ने रजत पदक प्राप्त किया। वहीं पूजा, वर्षा, निर्मला, राधिका, रिया, वैशाली ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किए। ये सभी विजेता खिलाड़ी अब 11 से 13 फरवरी 2022 को गोवा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह जानकारी एनवीएन स्कूल की प्रिंसिपल कुसुम चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 21 जिलों के खिलाडियों ने हिस्सा लिया था। कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच एनवीएन स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि एनवीएन स्कूल का हमेशा से ये प्रयास है कि हमारे बच्चे न सिर्फ अकादमिक में आगे रहें, बल्कि विभिन्न अन्य गतिविधियों व खेलकूद में भाग लेकर शिक्षा से जुडे हुए सभी पहलुओं से अवगत रहें।