Home कारोबार जी.सी.एम.ज्वेलर्स के मुकेश मित्तल ने बताया सोना पचास हजार के पार जाने...

जी.सी.एम.ज्वेलर्स के मुकेश मित्तल ने बताया सोना पचास हजार के पार जाने का कारण

जीसीएम ज्वेलर्स प्रोपराईटर मुकेश मित्तल

पलवल 3 जुलाई (आवाज केसरी)|  सोने की कीमत पहली बार पचास हजार पार जाने के बाद स्वर्णाभूषणों का काम करने वालों का कहना है की मूल्य की दृष्टि से स्वर्णाभूषणों के व्यापार में कोई फर्क नहीं पड़ा है लेकिन यदि मात्रा की दृष्टि से देखा जाए तो स्वर्ण एवं आभूषणों का व्यापार आधे से भी कम रह गया है | सोने की कीमत अब तक की सबसे ऊँची कीमत रही है | जो सोमवार और मंगलवार को प्रति दस ग्राम पचास हजार चार रूपये तक रही , बुधवार को इसमें करीब आठ सौ रूपये गिरावट रही वहीं वीरवार को फिर पांच सौ रूपये की गिरावट रही |

     कोरोना के चलते सोने की खदानों में खुदाई बंद होने तथा चीन के साथ युद्ध जैसे हालातों के चलते देश में सोने की कीमतों में अब तक का सबसे ऊँची दर देखने को मिली है | पलवल मैं बाज़ार में शर्राफे का काम करने वाले जीसीएम ज्वेलर्स के मालिक मुकेश मित्तल ने बताया की सोने की कीमत सबसे ऊंची दर पर भले ही पहुँच चुकी हैं लेकिन इसके व्यापार में कोई फर्क नहीं पड़ा है क्योंकि देश के लोग सोना मात्रा के रूप में ना खरीदकर मूल्य के रूप में खरीदते है | उन्होंने बताया की की लोग जब सोना या स्वर्णाभूषण खरीदने के लिए घर से चलते हैं तो वे यह सोचकर घर से निकलते हैं की उन्हें कितनी कीमत का सोना खरीदना है | उनकी यह सोच नही होती की उन्हें कितना सोना खरीदना है | पहले लोग पांच लाख रूपये का बीस तोला ( दौ सौ ग्राम) खरीदते थे आज इतने मूल्य का दस तोला (सौ ग्राम ) खरीद पाते हैं |

[the_ad id='25870']
जीसीएम ज्वेलर्स पर स्वर्णाभूषणों की खरीदारी करते ग्राहक

  पिछले कुछ ही वर्षों में सोने की कीमत लगभग दो गुनी हो चुकी है लेकिन खरीद में कोई अंतर नही आया है क्योंकि गरीब- से गरीब आदमी भी अपने पास कम से कम दस तोला सोना तो रखता ही है | जिसके कारण हमारे देश में सोने की मांग विश्व के किसी भी देश की तुलना है बहुत ज्यादा रहती है |

सोने की चूड़ी हाथ में लेकर डिजाईन की परख करते हुए महिला ग्राहक

             पलवल के प्रमुख स्वर्णाभूषण व्यापारी मुकेश मित्तल ने सोने की कीमतों में उछाल का कारण कोरोना वायरस तथा चाइना से युद्ध के हालात को फेक्टर माना जा रहा है क्योंकि कोरोना कोविड -19 के चलते सोने की खदानों में सोने की खुदाई का काम बंद पड़ा हुआ है और चाइना से तनाव के चलते भी सोने की आपूर्ति में काफी कमी चल रही है | हालांकि सोने के उत्पादक देशों में दक्षिण अफ्रीका का नाम से बसे उपर है लेकिन हमारे देश में सोने के निर्यातक देशो में दक्षिण अफ्रीका के साथ चाइना तथा स्वीटजरलैंड प्रमुख हैं | जहां से सोना देश में प्रमुख रूप से आयात होता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here