Home क्राइम मोटरसाइकिल चोर पकड़ा

मोटरसाइकिल चोर पकड़ा

पलवल,(आवाज केसरी) । अपराध जांच शाखा पुलिस ने कैंप थाना क्षेत्र से एक युवक ने चोरीशुदा बाइक सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक चोरीशुदा बाइक को बेचने की फिराक में आगरा चौक के पास से गुजरेगा। सूचना मिलते ही हवलदार श्रीचंद व जमशेद के नेतृत्व ने टीम गठित कर आगरा चौक पर नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया जो कि सामने पुलिस को देख वापस जाने लगा। शक होने पर उक्त युवक को बाइक सहित काबू कर कागजात दिखाने को कहा। लेकिन आरोपी युवक किसी प्रकार के कोई कागजात नहीं दिखा पाया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनोज निवासी गांव ककराली बताया। गहन पूछताछ में बताया कि उसने इस बाइक को फरीदाबाद स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे आज पेश अदालत करके जेल भेज दिया गया।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here