Home ताज़ा खबरें मोहित पाठक को सहकार भारती हरियाणा कार्यकारणी में मिली प्रदेश मंत्री की...

मोहित पाठक को सहकार भारती हरियाणा कार्यकारणी में मिली प्रदेश मंत्री की बडी जिम्मेवारी।

सहकार भारती पलवल ने मोहित पाठक की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री खुसेंदर कुमार जी के नेत्तृत्व में अपने सगंठन के सभी कार्यकर्ता के सहयोग से सहकार भारती एवं सहकारिता के बारे में सहकारिता के सभी कार्यक्रर्मों की सूचना युवाओं , नारीशक्ति, जरूरतमदं लोगों अथवा सबंधित वर्ग के साथियों तक पहुंचाई। जिसका विवरण निम्नलिखित हैं। सरकार भारती ने अब तक 50 सदस्य बनाकर 100 से भी ज्यादा बैठके की जिसमे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, निशुल्क कोचिंग, विकलांग एवं दिव्यांग लोगों की समस्याओं को सुनकर एनजीओ के साथ मिलकर उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास किया, वृक्षारोपण कैंप लगाया, कोऑपरेटिव निर्माण कार्यों को लेकर प्रयास, कोऑपरेटिव वीक मनाना। अखिल भारतीय एवं राज्य अधिवेशन में भाग लेना, लोगो को सहकार भारती के साथ साथ सहकारिता विषय को लोगों तक पहुंचाया
इसके साथ-साथ सहकार भारती पलवल के सभी सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ हरियाणा प्रदेश के अधिवेशन में बढ़ चढ़कर भाग लिया और मोहित पाठक जिलाध्यक्ष पलवल की अध्यक्षता में हुए कार्यों को देखते हुए सहकार भारती दिल्ली ने प्रदेश मंत्री का दायित्व सौंपा। जिसके लिए सहकार भारती पलवल जिले के सभी कार्यकर्ताओं में एक जोश की लहर आई है। आज मोहित पाठक जी के निवास स्थान पर जाकर सहकार भारती के डॉ राजेश मंगला (उपाध्यक्ष), जिला महामंत्री खुशेन्द्र कुमार जी, शिवराम (जिला मंत्री) महेंद्र कुमार (सहकोषाध्यक्ष), प्रताप डागर(पंचायत प्रमुख), प्रदीप कुमार ( बंचारी पंचायत प्रमुख) के साथ अन्य पदाधिकारियों ने उनके निवास स्थान पर जाकर स्वागत किया । मोहित पाठक को सहकार भारती दिल्ली ने प्रदेश मंत्री का दायित्व सौंपा ।जिसके लिए हम राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष के भी हम आभारी है। और उनके नेतृत्व में और भी बढ़ चढ़ कर कार्य करेंगे

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here