नगर परिषद पलवल में छापेमारी कार्रवाई के दौरान विधायक ने एक कथित एजेंट को पकड़ा
सरकारी कार्य में कोताही और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : दीपक मंगला
पलवल, 2 दिसंबर (गुरूदत्त गर्ग)। नगर परिषद में कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पलवल विधायक दीपक मंगला ने इस पर संज्ञान लेते हुए गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय में छापामार कार्यवाही की। जहां मौके पर उन्होंने अधिकारियों की मिलीभगत से परिषद में काम करवाने आए लोगों से काम करवाने के बदले रकम वसूली करने वाले एजेंट को भी मौके पर पकड़ कर शहर थाना पुलिस के हवाले किया।मौके पर कुछ लोगों का कहना है कि पिछले कुछ माह से नगर परिषद में प्रॉपर्टी आईडी बनाने के नाम पर जबरदस्त धांधली की जा रही है। नगर परिषद में मौजूद लोगों ने विधायक को बताया कि वह पिछले कुछ समय से प्रॉपर्टी आईडी तथा कुछ अन्य कार्य के लिए नगर परिषद के कर्मचारियों और अधिकारियों के चक्कर लगा रहे है। लेकिन उनके काम नहीं हो पा रहे हैं। आपके बता दे आम आदमी को भले ही प्रॉपर्टी आईडी आसानी से बना कर नहीं दी जाती। मगर यही आईडी रजिस्ट्री कराने वाले दलालों को मिनटों में बना कर दे दी जाती है। जिसकी एवज में वह भी लूट मचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते है।
विधायक मंगला ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि नगर परिषद में कुछ कर्मचारी लापरवाही बरत रहे जिसे लेकर वह यहां पहुंचे हैं और एक एजेंट को पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया गया है। उन्होंने कहा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। विधायक ने सभी उपस्थित कर्मचारियों को नसीहत देते हुए कहा कि प्रदेश के सीएम मनोहर लाल की सरकार में कोई गलत कार्य नहीं होने दिया जाएगा। कोई भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लोगों के साथ तमीज से पेश आते हुए उनके काम तुरंत किए जाएं।विधायक की छापामार कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे शहर थाना प्रभारी उदय भान ने बताया कि उन्होंने एजेंट को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ और जांच के बाद जो उचित कार्यवाही होगी वह अमल में लाई जाएगी। वही नगर परिषद में मौजूद कार्यकारी अधिकारी मनोज यादव ने इस इस अवसर पर विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि आगे से वह भी इस विषय में ज्यादा ध्यान देंगे और आम जनता को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।