Home राजनीति विधायक प्रवीण डागर ने किया तीन नई सडक़ों का शुभारंभ

विधायक प्रवीण डागर ने किया तीन नई सडक़ों का शुभारंभ

पलवल, 22 नवंबर (गुरूदत्त गर्ग)। विधानसभा क्षेत्र हथीन से विधायक प्रवीण डागर ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग की तीन नई सडक़ों के निर्माण कार्य का नारियल फोडक़र शुभारंभ किया। यह तीन सडक़ें हथीन से गांव घर्रोट जिसकी कुल लंबाई 3 किलोमीटर 200 मीटर है और इसके निर्माण पर लगभग 2 करोड 13 लाख रुपए की लागत आनी है। इसके अलावा दूसरी सडक़ जोकि गांव फिरोजपुर राजपूत से घर्रोट जोकि लगभग 4 किलोमीटर लंबी है, जिस पर कुल लागत 1 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत तथा तीसरी सडक़ गांव हथीन से फिरोजपुर राजपूत जिसकी कुल लंबाई लगभग 750 मीटर है, जिसके निर्माण पर 60 लाख रुपए की लागत आएगी। यह तीनों सडक़ें मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नई बनाई जाएंगी।
इस अवसर पर विधायक ने गांव घरौट व हथीन में लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि इन तीन सडक़ों के निर्माण होने से हथीन शहर का वर्षों से रूका हुआ विकास जनता को लाभ के रूप में दिखाई देगा। 2022 तक हथीन बाईपास के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने गांव घर्रोट व फिरोजपुर के ग्रामवासियों कोनिर्माण कार्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि वर्तमान सरकार के सबका साथ-सबका विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने हथीन विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों बारे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद व्यक्त किया। इससे पूर्व नांगलजाट से बहीन गांव की नई सडक़ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया था। विधायक ने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र का और तेजी से विकास किया जाएगा।
इस अवसर पर नरेंद्र विधूडी, घर्रोट के सरपंच योगेश, फिरोजपुर राजपूत के सरपंच उदय सिंह प्रधान, राजू, सुमित चेयरमैन हथीन, सुभाष सिंगला, राजेश गर्ग, नवनीत, पवन शर्मा, नितिन सोनी, चिरंजी मास्टर, हरकेश सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here