Home ताज़ा खबरें विधायक दीपक मंगला ने जिले की पहली स्वीपिंग मशीन का किया उदघाटन

विधायक दीपक मंगला ने जिले की पहली स्वीपिंग मशीन का किया उदघाटन

76 लाख की रोड स्वीपिंग मशीन का हुआ लोकार्पण

[the_ad id='25870']

पलवल 12 जून( आवाज केसरी ) । विधायक दीपक मंगला ने शुक्रवार को रोड़ स्वीपिंग मशीन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।   जिले में 76 लाख रूपये की लागत से आई पहली स्वीपिंग मशीन के लोकार्पण अवसर पर विधायक दीपक मंगला ने कहा कि रोड़ स्वीपिंग मशीन से पलवल शहर की सफाई व्यवस्था को बेहत्तर बनाया जाएगा। इस मौके पर नगर परिषद की चेयरपर्सन इंदु भारद्वाज व नगर परिषद के अधिकारी तथा विभिन्न वार्डो के पार्षदगण भी मॉजूद थे। उन्होंने कहा की शहर में सफाई व्यवस्था को बेहत्तर बनाने के लिए 76 लाख रूपए की लागत से रोड़ स्वीपिंग मशीन प्रदान की है। कोविड़ 19 महामारी के बावजूद प्रदेश में विकास कार्यो को गति प्रदान की जा रही है। रोड़ स्पीपिंग मशीन से शहर की सफाई होने से पलवल शहर की साफ़ सफाई में चार-चाँद लगेंगे ।

नगर परिषद पलवल में आई रोड स्वीपिंग मशीन का पूजन किया गया

       रोड़ स्वीपिंग मशीन के बारे में वी.एन.इंजीनियरिंग के अधिकारी पंकज ने बताया कि यह मशीन सरकार द्वारा नगर परिषद को प्रदान की गई है। यह मशीन प्रतिदिन 10 घंटे काम करेगी और करीब 30 किलोमीटर सडक़ साफ करेगी। मशीन के अंदर तीन टन तक मिटटी इकठ्ठा करने की क्षमता है। मशीन द्वारा सडक़ के डिवाइडर के साथ साथ सफाई का कार्य किया जाएगा। मशीन में लगे ब्रुश से सूखी और गीली मिट्टïी को उठाया जाएगा। मशीन द्वारा सडक़ में पड़े गड्ढों की भी सफाई की जाएगी। रोड़ स्वीपिंग मशीन 70 से 80 लोगों का एक महीने का काम अकेले कर लेती है। मशीन को चलाने के लिए केवल एक चालक और परिचालक की आवश्यकता है,बाकी काम मशीन स्वंय करती है। निश्चित तौर पर रोड़ स्वीपिंग मशीन के आने से पलवल शहर की सौन्र्दयकरण को बढा़वा मिलेगा।

फोटो : हरी झंड़ी दिखाकर स्वीपिंग मशीन को रवाना करते हुए
विधायक दीपक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here