पलवल,(आवाज केसरी) । विधायक दीपक मंगला ने मंगलवार को अमृत योजना के अंर्तगत असावटा रोड से जवाहर नगर तक सीवरेज व मुख्य रास्ते के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर नगर परिषद की चेयरपर्सन इंदु भारद्वाज व नगर परिषद की उपाध्यक्ष आशा पोसवाल भी मौजूद रही।
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि आज करीब 60 लाख रूपए की लागत से उक्त निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया है। इस निर्माण कार्य को पूरा होने से स्थानीय लोगों को बड़ी सहुलियत मिलेगी।
[the_ad id='25870']