Home ताज़ा खबरें विधायक दीपक मंगला- यात्रा का उद्देश्य सरकार की योजनाओं का लाभ सभी...

विधायक दीपक मंगला- यात्रा का उद्देश्य सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को गारंटी के साथ मिले

वासुदेव व्यास को सम्मानित करते हुए

पलवल,13 दिसंबर (गुरूदत्त गर्ग) । केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से आमजन मानस के कल्याणार्थ हेतु बनाई गई सभी योजनाओं का लाभ सीधा पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। इसी उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला के अंतर्गत खंडों के गांवों में जाकर लोगों के बीच पहुंच कर योजनाओं के बारे में जागरूकता उत्पन्न कर रही है। यह वक्तव्य विधायक दीपक मंगला ने बुधवार को हसनपुर खंड के गांव बेला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का रथ है।

केंद्र व प्रदेश की योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को गारंटी के साथ मिले, इसी उद्देश्य के साथ यह रथ यात्रा लोगों तक अपनी पहुंच बना रही है। विधायक दीपक मंगला ने कहा कि यह संकल्प यात्रा प्रदेश के प्रत्येक गांव के अंदर जा रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसी लक्ष्य को निर्धारित करके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत देशभर में की है। अगर किसी कारणवश कोई पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह गया था, तो वह इस रथ यात्रा के माध्यम से योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

[the_ad id='25870']

विधायक दीपक मंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि भारत टी.बी. मुक्त हो, इसके लिए वे लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अपने संबोधन के माध्यम से सभी लोगों को सरकारी की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्ववान किया। उन्होंने गांवों की शिक्षित युवाओं से भी आह्ववान करते हुए कहा कि वे अपने-अपने गांवों के ऐसे पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करवाने में अपना सहयोग करें, जो पूर्व में योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह गए थे।
बॉक्स:-
पलवल खंड के अहरवां व जलालपुर खालसा गांव में भी पहुंची रथ यात्रा
-ब्लॉक पृथला के गांव पृथला व दूधौला में हुए कार्यक्रम आयोजित

इसी कड़ी में पलवल खंड के गांव अहरवां में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद की चेयरपर्सन आरती रावत तथा गांव जलालपुर खालसा में विधायक हथीन के प्रतिनिधि सतीश डागर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसी प्रकार खंड पृथला के गांव पृथला व दूधौला में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रमों में विभागों द्वारा स्थापित की गईं स्टॉलों तथा नमो दीदी ड्रोन का अवलोकन करने के साथ-साथ उपस्थिति को संकल्प भारत की शपथ भी दिलाई। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों, खिलाडिय़ों, लोकल कलाकारों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की पात्र महिलाओं को गैस चूल्हे भेंट किए।

इस मौके पर होडल के एसडीएम रणवीर सिंह, पलवल निगरानी समिति के पूर्व चेयरमैन मुकेश सिंगला, मनोज रावत, विकसित भारत संकल्प यात्रा के सहसंयोजक योगेश नौहवार, समन्वयक डा. यशपाल मावई, पृथला के सरपंच सतेंद्र कटारिया, सीएमओ नरेश गर्ग, उप सिविल सर्जन डा. रामेश्वरी, डा. संजय शर्मा सहित अधिक संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here