पलवल 18 अक्टूबर (आवाज केसरी, माथुर ) बीजेपी विधायक प्रवीण डागर द्वारा हरियाणा बीज विकास निगम द्वारा गांव मिंडकौला में खोले गए सरकारी बीज बिक्री केन्द्र का रीबन काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर विधायक प्रवीण डागर ने कहा कि मेरे पैतृक गांव मिंडकोला में सरकारी बीज बिक्री केंद्र खोलने के लिए् आसपास के गांवो की काफी समय से मांग थी। मिंडकोला आसपास के लगभग 30/40 गांवो के किसानों का केंद्र बिंदु है, जहां पर किसान नियमित रूप से आते रहते हैं। जो इस बिक्री केंद्र के खुलने से आसपास के सभी किसानों को सरकारी रेट पर गेहूं का बीज 940 प्रति बैग कि दर पर उपलब्ध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश के किसानों की छोटी-छोटी जरूरतों को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराने व उनके चहुमुंखी विकास के लिए कटिबद्ध है। भाजपा सरकार में प्रदेश और देश का किसान खुशहाल हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन नए कानून जो अभी पास किए हैं से हमारे देश व प्रदेश का किसान अपनी फसल पूरे देश में कहीं पर भी बेचने के लिए स्वतंत्र हुआ है। खरीफ की फसल हरियाणा प्रदेश की मंडियों में एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं, इन कानूनों से एमएसपी और मंडियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मंडियां पहले की तरह ही चल रही है। अब किसान मंडियों से अलग अपना भाव खुद तय करने के लिए आजाद है। किसानी कमीशन खोरों से आजाद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं भी एक किसान हूं और किसान की प्रत्येक छोटी और बड़ी जरूरत और समस्याओं से पूर्णतया अवगत हूं। समय-समय पर मेरे द्वारा एक किसान पुत्र होने के नाते मुख्यमंत्री को किसानों की छोटी व बड़ी सभी समस्याओं से अवगत कराया जाता रहा और आगे भी मुख्यमंत्री से किसानों की समस्याओं को समय-समय पर हल कराने के लिए प्रतिबंध रहुंगा। उन्होंने कहा कि आज मेरे गांव में यह सरकारी बीज की दुकान खोलने पर मैं अपने गांव व इलाके की तरफ से कृषि मंत्री जेपी दलाल, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं और आसपास के किसानों से सरकारी बीज की दुकान से लाभकारी मूल्य पर बीज खरीदने का आह्वान करता हूं। इस अवसर पर उनके साथ वीर सिंह पूर्व सरपंच, देवी सरपंच, करतार डागर, जयदेव डागर, मेदी सरपंच स्यारौली, राजेंद्र जोहरखेडा, धर्म मैम्बर व आस-पास के गांवों के किसान मौजूद रहे।
सरकारी बीज बिक्री केन्द्र का विधायक डागर ने रीबन काटकर किया उदघाटन
[the_ad id='25870']