Home ताज़ा खबरें मित्तल क्लासेज स्कॉलरशिप कम एप्टीट्यूड टेस्ट (MSAT) का सफलतापूर्वक आयोजन

मित्तल क्लासेज स्कॉलरशिप कम एप्टीट्यूड टेस्ट (MSAT) का सफलतापूर्वक आयोजन

पलवल : मित्तल क्लासेज पलवल द्वारा जिला स्तरीय एम-सेट 2024 स्कॉलरशिप परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
रविवार 27-10-2024 को पलवल शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थान मित्तल क्लासेज द्वारा जिले में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर मित्तल क्लासेज स्कॉलरशिप कम एप्टीट्यूड टेस्ट (MSAT) का सफलतापूर्वक आयोजन किया। मित्तल क्लासेज़ के संस्थापक गौरव मित्तल ने बताया कि इस वर्ष की एम-सेट परीक्षा में पलवल जिले के कक्षा सातवीं से गयारहवीं(विज्ञान संकाय) के 200 से अधिक स्कूलों के 7400 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जेईई-मेंस और नीट प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग का मौका मिलेगा । इसके साथ-साथ प्रत्येक कक्षा के टॉपर छात्रों को लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन पुरस्कार देकर मोटीवेट किया जाएगा। फेज-1 में सफल छात्रों के लिए फेज-2 की परीक्षा 10-11-2024 दिन रविवार को आयोजित होगी।
संस्थापक गौरव मित्तल ने बताया की इसके साथ सभी परीक्षा केंद्रों पर सेमिनार आयोजन हुआ। जो छात्र पिछले वर्ष आईआईटी व एमबीबीएस में सेलेक्ट हुए उन्होंने आकर अभिभावकों को मोटीवेट भी किया।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मित्तल क्लासेज के छात्रों ने आईआईटी व नीट की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के साथ जिले का नाम रोशन किया है। गत वर्षो में भी इस परीक्षा के माध्यम से हमारे यहां बहुत से छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन कर आईआईटी व नीट की परीक्षा देकर एमबीबीएस व आईआईटी में दाखिला लिया है। इस तरह की परीक्षा का मुख्य उद्देश्य है कि पलवल ज़िले के छात्रों में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षाओं के प्रति जागरूकता लाना व अपना भविष्य सुनिश्चित करना है। संस्थान के एम डी डॉक्टर ललित मित्तल ने बताया कि हमारे यहाँ छात्रों व अभिभावकों के लिए मुफ़्त काउन्सलिंग प्रोग्राम कराए जाते है। प्रतिभा को अवसर प्राप्त हो इसी मंत्र के साथ मित्तल क्लासेज भविष्य में ऐसी परीक्षा कराता रहेगा।
फ़ेज़-1 परीक्षा का परिणाम एक सप्ताह के अंदर घोषित किया जाएगा।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here