पलवल, 20 जून (आवाज केसरी) । यमुना रेती का अवैध रूप से खनन कर तस्करी करके ले जा रहे यमुना रेती से ओवरलोड़ भरे डंफर चालक ने पुलिस पीसीआर को टक्कर मार पुलिस टीम पर डंफर चढ़ाने का प्रयास किया। वहीं रात्रि गश्त कर रही पुलिस की दुसरी टीम ने एक डंफर को काबू कर लिया लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। उसी दौरान कार व बाइकों पर सवार होकर 35-40 लोग लाठी-डंडा व सरिया लेकर मौके पर आ गए और पुलिस कर्मियों पर हमला कर वर्दी को फाड़ दिया। चांदहट थाना पुलिस ने छह नामजद व 30 अन्य आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि पीसीआर नंबर-7 पर हवलदार लाल सिंह व एसपीओ हरकेश गांव बड़ौली के समीप रात्रि गश्त पर मौजूद थे। उसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि रेती से भरे दो हाईवा डंफर गांव बड़ौली की तरफ से आ रहे है और पलवल की तरफ जाएंगे। सूचना मिलते ही गांव बड़ौली के समीप नाकाबंदी कर डंफरों को रोकने का प्रयास किया गया। डंफर चालकों ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर डंफर चढ़ाने का प्रयास किया और पीसीआर को टक्कर मारते हुए रसूलपुर गांव की तरफ निकल गए। पुलिस कर्मियों ने साइड़ में कूदकर अपनी जान बचाई और दुसरी टीम जिसमें एसआई कपूर शामिल थे को डंफरो के बारे में सूचना दी गई। एसआई कपूर सिंह ने गांव रसूलपुर के समीप नाकाबंदी कर डंफरों को रोकने का प्रयास किया लेकिन एक डंफर चालक तेज रफ्तार से चलाते हुए निकल गया तथा दुसरे डंफर को मौके पर काबू कर लिया गया। लेकिन काबू किए गए डंफर का चालक भी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गया।
इसी दौरान वहां मौके पर कार व बाइकों पर सवार होकर 35-40 आदामी लाठी-डंडा व सरिया लेकर आए और आते ही डंफर को ले जाने लगे। पुलिस टीम ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस कर्मियों पर लाठी-डंडा सरिया से हमला कर वर्दी को फाड़ दिया।
एक लाठी एसआई कपूर सिंह के दाहिने हाथ में लगी व एक लाठी हवलदार लाल सिंह के पैर में लगी। पुलिस टीम पर हमला करने वाले व्यक्ति आपस में बबली,बंटी, गुलाब, रब्बो पहलवान, बबली उर्फ गुलाब व प्रमोद नाम ले रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।