Home ताज़ा खबरें पंचवटी प्ले स्कूल में सेवा का संदेश: बुजुर्गों और दिव्यांगों को ALIMCO...

पंचवटी प्ले स्कूल में सेवा का संदेश: बुजुर्गों और दिव्यांगों को ALIMCO ने बांटे सहायक उपकरण

आवाज केसरी/ गुरुदत्त गर्ग

पलवल, 28 जून।भारत सरकार की एलिम्को (ALIMCO) कंपनी और पंचवटी पैराडाइस प्ले स्कूल, कैलाश नगर द्वारा शनिवार को समाज सेवा की एक अनूठी पहल करते हुए बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत के अनुसार घुटनों और कमर की बेल्ट, छड़ी, ट्राईपॉड, कोमोड चेयर, व्हीलचेयर, सुनने की मशीन और ई-ट्राइसाइकिल सहित अन्य उपकरण वितरित किए गए। कुल 68 लाभार्थियों को यह सामग्री सौंपी गई, जिसकी अनुमानित लागत 4.5 लाख रुपये से अधिक रही। इन उपकरणों की कीमत 400 रुपये से लेकर 45,000 रुपये तक थी। कार्यक्रम के दौरान एलिम्को कंपनी की ओर से दीपक और प्रियंका मौजूद रहीं।

[the_ad id='25870']

विद्यालय के प्रबंधक गणेश दत्त ने इस अवसर पर कहा कि “हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि समाज सेवा और जनकल्याण भी हमारी प्राथमिकता है। बुजुर्गों की सेवा करना हमारी सनातन संस्कृति की आत्मा है और उनका आशीर्वाद ही सबसे बड़ी पूंजी है।”उन्होंने भारत सरकार और हरियाणा सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की सराहना करते हुए एलिम्को कंपनी का आभार व्यक्त किया और समाज से आह्वान किया कि वे अपने घरों में माता-पिता और वृद्धजनों को सम्मान दें, सेवा करें और उन्हें अकेलापन महसूस न होने दें।कार्यक्रम ने न केवल जरूरतमंदों की मदद की, बल्कि समाज को “नर सेवा ही नारायण सेवा” का वास्तविक संदेश भी दिया।

वहीं स्थानीय स्तर पर स्कूल प्रबंधक गणेश दत्त के साथ संजय शर्मा, हरि प्रकाश, शीशपाल, जुगल, दुष्यंत, सुमित, पंकज सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here