पलवल, 30 जून (आवाज केसरी) । रघुवीर अग्रवाल 30 जून 2021 को अपनी 58 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला राखौता सेवानिवृत्त हुए। पहले उन्हें राखौता में विदाई दी गई। उसके पश्चात राजकीय उच्च विद्यालय बढ़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां साथी अध्यापकों तथा मुख्य अध्यापक ने उन्हें पगड़ी बांध कर सम्मानित किया।
उसके पश्चात रघुवीर अग्रवाल ने पलवल में सभी को दोपहर के भोजन पर आमंत्रित किया। जहां जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी गौतम कुमार तथा डाइट प्रधानाचार्या ने उन्हें पगड़ी बांध कर सम्मानित किया।

सभी वक्ताओं ने उनके संघर्षशील जीवन कार्यशैली एवं बेदाग सेवानिवृत्ति पर उनकी दीर्घायु की कामना की
रघुवीर अग्रवाल का पूरा परिवार समाज सेवा में पहले से ही लगा हुआ है और सेवानिवृत्त के बाद अधिक समय रहेगा तो समाज को और अधिक समय देंगे।
इन तीनों कार्यक्रमों में मुख्यत बीईओ सुखवीर सिंह, पलवल विधायक प्रतिनिधि दिव्यांका मंगला, हथीन विधायक प्रतिनिधि सतीश डागर, मामराज रावत, जिला प्रचारक विक्रांत, मेवात मित्र मंडल प्रांत संयोजक श्याम जी, राष्ट्रीय बजरंगदल से मुनीष भारद्वाज, विहिप जिला अध्यक्ष धीरज मंगला, विरेन्द्र पाल सिंह, प्रधान सोहनलाल पूनिया, पोहप सिंह, रोटरी क्लब प्रधान शिव कुमार गुप्ता, पार्षद मोहित गोयल, महावीर रावत, ज्योति रावत, लाजवंती, हुकम सिंह,अजीत डागर, सोमदत्त गौतम, रमेश नम्बरदार, नरेंद्र आदि सैकड़ों लोगों ने शिरकत की