Home ताज़ा खबरें जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल, पलवल  की छात्रा मीनाक्षी दीक्षित ने 97.6ः अंक...

जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल, पलवल  की छात्रा मीनाक्षी दीक्षित ने 97.6ः अंक प्राप्त कर, प्रथम स्थान किया हासिल – वीरेन्द्र गहलौत   

MEENAKSHI-97.6%

पलवल,(आवाज केसरी ) । सी0बी0एस0ई0 बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामें छात्रा मीनाक्षी दीक्षित ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्कूल प्रबंधक वीरेन्द्र गहलौत ने बताया कि मीनाक्षी ने इग्लिश विषय में 99 अंक, हिन्दी विषय में 98 अंक, मैथ्स में 98 अंक साईंस में 95 अंक तथा सामाजिक विज्ञान में 98 अंक प्राप्त किये हैं। छात्र श्रवण कुमार ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान हासिल किया है। प्राची ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में तीसरा स्थान हासिल किया है। केशव ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके चैथा तथा प्रेरणा, लोकेश एवं प्रज्ञा ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप से पाॅंचवा स्थान हासिल किया है। छात्र प्रिंस कुमार ने 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ छठा स्थान हासिल किया है। छात्रा खुशबु ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके सातवाॅं स्थान हासिल किया है। वहीं स्कूल के छात्र मोहित ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवाॅं स्थान हासिल किया है। प्रबंधक महोदय ने इस उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए सभी छात्रों, अभिभावकों एव अध्यापकों को बधाई दी।


स्कूल चेयरमैन बीरपाल गहलौत ने बताया कि स्कूल के 26 छात्रों ने 90ः प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके शानदार उपलब्धि हासिल की है। दीपक 93.8, खुशी 92.8ः, डोली 92.6ः, खुशी, वर्षा, साकिब, धर्मेश 91.8ः (सभी), पायल 91ः, भारत व वर्षा 90.6ः, काजल 90.2ः, गौरी 91ः, हर्षिता 90.2ः, वर्षा एवं अमित 90ः अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। स्कूल के 60 छात्रों ने मैरिट सूची में स्थान बनाया है। विषयवार टाॅपर्स में हिन्दी विषय में केशव ने 100 अंक, इंग्लिश में मीनाक्षी ने 99 अंक, मैथ्स में मोहित एवं प्राची ने 100-100 अंक, साईंस में श्रवण ने 96 अंक तथा सामाजिक विज्ञान में छात्रा खुशबु ने 99 अंक प्राप्त करके टाॅप किया है। स्कूल के छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों में 310 डिस्टिकशंन प्राप्त की है। स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। स्कूल के 171 छात्रों में से 130 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है।

[the_ad id='25870']


इस हर्सोउल्लास के अवसर पर प्रबंधक महोदय  वीरेन्द्र गहलौत,  प्रिंसीपल डा0 मंजीत रावत,  बिजेन्द्र सिंह,  देशराज मक्कड,  ओ0 पी0 गाबा,  रंजीत गहलौत, बलजीत गहलौत,  सुशील वर्मा, अशोक गहलौत,  दयाचन्द शर्मा,  दीपक गुलाटी, सुभाष चन्द आदि ने सभी बच्चों की इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए आगामी नए सत्र के लिए मुबारकबाद दी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here