पलवल,(आवाज केसरी) । जिला आयुष अधिकारी डॉ जसवीर अहलावत के मार्गदर्शन में आयुष विभाग ने गांव-गांव जाकर आयुर्वेदिक इम्यूनिटी बूस्टिंग दवाओं का वितरण किया एवं उनके बारे में जागरूकता कार्यक्रम किए। बीते आठ दिनों से प्रतिदिन नागरिक अस्पताल के डॉ पुरेंद्र चौहान की देखरेख में आयुर्वेदिक काढ़ा बनाया जा रहा है।
डॉ पुरेंद्र चौहान के अनुसार प्रतिदिन लगभग 600 लोगो के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार किया जाता हैं।

यह काढ़ा नागरिक अस्पताल में सैंपल देने आए सभी लोगो को पिलवाया जाता है। साथ ही जिला पलवल में बनाएं गए सभी आइसोलेशन सेंटर में भी मरीजों को पिलाने के लिए भी यह काढा भेजा जाता हैं। जिला के कई विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी यह काढ़ा पिलवाया गया है क्योंकि ये लोग भी कोरोना के विरुद्ध इस अभियान में लगातार कार्य कर रहे हैं। डॉ संजीव कुमार, डॉ इरफान लगातार इस कार्य में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ उर्वशी डॉ सोनिया ने जिले के सभी आइसोलेशन सेंटर में भर्ती लोगों को काढ़ा पिलवाया। डॉ शमीम, डॉ राजकुमार ने कुशक में, डॉ हमीदुल्ला व डॉ विजय ने लीखी में, डॉ एस.के. वर्मा, डॉ रविन्द्र ने कुशलीपुर में, डॉ कुलदीप प्रसाद, डॉ विजय ने पचनाका, डॉ हेमलता ने, डॉ सुनील ने नौरंगाबाद, डॉ प्रशांत व डॉ प्रिया ने पैच कॉलोनी होडल में, डॉ रफीक ने खिरबी, बांसवा, डॉ. धर्मेन्द्र ने घुड़ावली, डॉ सोनिया ने अकबरपुर नाटोल, डॉ प्रवेश अग्रवाल, डॉ सतीश शर्मा ने पलवल के वार्ड नं 9 व 10 में उपस्थित जनसमूह को काढ़ा पिलवाया व काढ़े के फायदे बताए व सामाजिक संदेश जैसे मुंह पर मास्क या कपड़ा, दो गज की आपस में दूरी व साबुन से हाथ धोना आदि के बारे में जागरूक किया।