पलवल 16 जुलाई (आवाज केसरी) । पलवल के टीकरी ब्राह्मण गांव में तांत्रिक के झाड़ फूंक के चक्कर में एक विवाहिता की जान चली गई। महिला ने बुधवार शाम करीब 4:00 बजे एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था लेकिन उसके बाद पांच-छह घंटे तक ब्लीडिंग जारी रहने के कारण उसकी रात करीब 10 बजे मौत हो गई। मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज़ एक तांत्रिक के चक्कर में विवाहिता का उपचार करने में जानबूझकर देरी करने पर हत्या का आरोप लगाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेवात के रावली गांव निवासी भागचंद ने अपनी बेटी निशा का पलवल के टिकरी ब्राह्मण गांव निवासी योगेश पुत्र प्रेमचंद के साथ करीब 14 माह पूर्व विवाह किया था । लेकिन विवाह के बाद विहाहिता के साथ दहेज को लेकर झगडा और मारपीट होती रहती थी । बताया गया कि पिछले 8 महीने से निशा अपने मायके में थी जो करीब 20 दिन पहले ही अपने ससुराल में आई थी, और बीती शाम उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था। लेकिन बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी ब्लीडिंग जारी रही जिसके कारण बहुत अधिक रक्तस्राव के कारण उसकी जान चली गई हालांकि मृतका को उपचार के लिए पलवल जिला अस्पताल में लाया गया था लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

मायके वालों ने बताया कि बच्चे को जन्म देने के बाद जब निशा की हालत बिगड़ रही थी तो ससुराल वालों ने किसी अच्छे अस्पताल में डॉक्टरी उपचार के बजाय तांत्रिक से उपचार कराने के लिए सलाह मांगी थी जिस पर तांत्रिक ने ऊपरी चक्कर बता कर खुद आकर उपचार करने की बात कह डॉक्टरी उपचार में जानबूझकर देरी करा दी थी।

मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वाले निशा से अपना पिंड छुड़ाना चाहते थे जिसके कारण उन्होंने निशा को समय पर किसी अस्पताल में ले जाकर उपचार नहीं कराया और आखिरकार उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मायके वालों की लिखित शिकायत पर मृतका के पति योगेश , सास माया , ससुर प्रेमचंद , ननद संतोष तथा बिचौलिया के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।