पलवल (गुरुदत्त गर्ग)। पलवल में समाजसेवा में अग्रणी संस्था द्वारा एक बार फिर करीब कन्याओं की निःशुल्क सामूहिक शादियां कराई जा रही हैं। शादियां 14 जनवरी 2024 को रेलवे रोड स्थित ब्राह्मण सभा में कराई जाएंगी।
यह जानकारी देते हुए अलायन्स क्लब पलवल सिटी हार्ट के प्रोजेक्ट चैयरमैन मनीष जैन ने बताया कि अलायंस क्लब सिटी हर्ट द्वारा नौवां सामूहिक विवाह समाहरोह आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन *14 जनवरी 2024* को ब्राह्मण धर्मशाला पलवल में किया जाएगा। जिसके लिए विवाह के लिए वर – वधु का जोड़ा बना कर लाना अनिवार्य होगा। लेकिन शर्त यह होगी कि लड़की पलवल जिला की होनी अनिवार्य है। साथ ही वर -वधु उम्र वैधानिक नियम के अनुसार शादी योग्य होनी चाहिए।
श्री जैन ने बताया कि उनके संस्थान के द्वारा विवाह केवल और केवल सनातन रीति से विवाह संम्पन करवाए जाते हैं। शादी के अवसर पर होने वाली पूजा आदि सनातन धर्म की रीति जो हमारे पंडित जी द्वारा जो अपनाई जाएगी वो सभी जोड़ो के लिए मान्य होगी।
संस्था द्वारा पूर्व में आठ बार सामूहिक विवाह समारोह कराए जा चुके हैं जिनमें 160 बेटियों की शादी कराई जा चुकी है। इसके अलावा अलायंस क्लब पल सिटी हार्ट द्वारा रक्तदान शिविर, हेल्थ चेकअप केम्प, नेत्रदान आदि सेवा कार्य करती रहती है।
आधार/राशन कार्ड/उम्र प्रमाण पत्र दोनो के जरूरी है
रजिस्ट्रेशन के लिए आप 9812160125, 95412 37713, 8053702800, 78763 53366, 9354727272 पर सम्पर्क कर सकते है।