Home ताज़ा खबरें मास्क से ही कोरोना से बचा जा सकता है – डॉ शिवसिंह...

मास्क से ही कोरोना से बचा जा सकता है – डॉ शिवसिंह रावत (बहीन)

मास्क वितरण करते हुए डॉ. शिव सिंह रावत के साथ हुकम सिंह रावत

पलवल 6 जुलाई (आवाज केसरी) पलवल के बहीन गांव के मूल निवासी डॉ शिवसिंह रावत आईआईटी दिल्ली एलुमीनाई एवं अधीक्षण अभियंता सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग गुरुग्राम ने आज पलवल में मास्क वितरण समारोह में कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना बहुत जरूरी है। लोगों से अपील की यदि कोरोना को हराना है तो सोसल डिसटेंसिंग का पालन करना चाहिए और हमेशा मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें। समय समय पर साबुन से हाथ धोएं लेकिन ख्याल रखें कि पानी की बर्बादी रोकें।
डॉ शिवसिंह रावत ने कहा कि हम सभी को मिलकर कोरोना का सामना करना है।

[the_ad id='25870']

संजय कॉलोनी पलवल में मास्क वितरण करते हुए डॉ. शिवसिंह रावत

डॉ. शिवसिंह रावत आज आँगनवाडी सेंटर संजय कॉलोनी पलवल में आईआईटी दिल्ली एलुमीनाई की सामाजिक संस्था ‘नीव’ एवं केबीसी संस्था पलवल के संजोयन से उच्च गुणवत्ता वाले मास्क वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। ये मास्क आत्मानिभर भारत # मेक इन इंडिया # वोकल फॉर लोकल # स्टे सेफ विध मास्क और कोरोना से लड़ने के विजन के तहत ‘नीव’ संस्था द्वारा केबीसी संस्था के साथ संजय कालोनी आँगनवाडी सेंटर, पलवल पर 100 मास्क वितरण किये गये।

मास्क वितरण करते हुए अधिक्षण अभियंता डॉ. रावत

कार्यक्रम में डा॰ रावत ने नीव संस्था के डा॰ उपदेश वर्मा एवं गुड़गांव चैप्टर के अध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह का मास्क उपलब्द्ध कराने के लिए
धन्यवाद किया। केबीसी संस्था के प्रधान एडवोकेट वेदराम रावत ने बताया कि डा0 रावत पिछ्ले कई सालों से समाज सेवा के कार्यों में लगे हुए हैं। डा0 रावत ने विभिन्न कम्पनियों व NGO के सहयोग से 20 सरकारी स्कूलों में 300 पंखे, 400 टयूब लाईट, टॉयलेट, 120 छात्र/छात्राओं को वजीफ़ा, सिलाई सेंटर, 10 छात्र/छात्राओं को लेपटाप, 4 तकनीकी शिक्षा भ्रमण, 7 गाँवों में 300 सोलर स्ट्रीट लाईट, 10 स्कूलों में 60 के वी ए के सोलर पेनल तथा लाखों फलदार पौधे लगवानेे का भी काम किया है।। डा0 शिवसिंह रावत ने बताया की जुलाई महीने में 100000 फलदार पौधे और लगाने का लक्ष्य है। मानपुर गांव के एक जोहड का पूरी तरह से जिर्नोधार करवाया गया है।

इस मौके पर आँगनवाडी वर्कर सुमन रावत, रमेश, सविता, रेखा, जाहिदा, अप्सरा, कामनी, बरिसा, गलिमन, के बी सी वैलफेयर सोसाइटी पलवल के प्रधान वेदराम रावत एडवोकेट, विक्रम सोरोत, हुकमसिंह, धर्मवीर रावत, एडवोकेट अभयसिंह, अंकुश, भीम डागर, रविन्दर, ओमप्रकाश, ओमबीर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here