Home ताज़ा खबरें शहीद किसी कौम का नहीं होता – संतोष यादव

शहीद किसी कौम का नहीं होता – संतोष यादव

प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए

काल की तरह अंग्रेजो के सपने में आते थे आजाद – संतोष यादव

आजाद को युगों-युगांतर तक याद रखा जाएगा – यादव

[the_ad id='25870']

पलवल, 27 फ़रवरी (गुरूदत्त गर्ग)। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव ने रविवार को फूलवाड़ी गांव में मां भारती के वीर सपूत महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर दीप प्रज्वलित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। सदस्यों ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि काल की तरह अंग्रेजो के सपनो में चंद्रशेखर आजाद आते थे। चंद्रशेखर आज़ाद एक महान भारतीय क्रन्तिकारी थे। उन्होंने कहा कि शहीद किसी कौम का नहीं होता है। हमें शहीदों की शहादत का सम्मान करना चाहिए तथा उसके कभी भी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भारत देश का हर नागरिक ऐसे महान देश भक्तों की कुर्बानी के कारण ही इनके बलिदान के कारण ही हम स्वतंत्र हवा में सांस ले पा रहे हैं। हमें इन महान सपूतों को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि आजाद स्वाभिमानी, हठी, वचन के पक्के एवं प्रखर देशभक्त थे। जब गांधीजी ने असहयोग आंदोलन का फरमान जारी किया तो वह आग ज्वालामुखी बनकर फूट पड़ी और तमाम अन्य छात्रों की भांति चन्द्र शेखर भी सडक़ों पर उतर आए।

पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने कहा कि आजाद ने भगत सिंह, सुखदेव, रामप्रसाद बिस्मिल सहित अन्य क्रांतिकारियों को क्रांति का पाठ पढ़ाया था और देश भर में आजादी के लिए क्रांति की मशाल जलाई। देश की आजादी में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

प्रदेश प्रभारी महिला मोर्चा संतोष यादव ने कहा बचपन से ही चंद्रशेखर में भारतमाता को स्वतंत्र कराने की भावना कूट-कूटकर भरी हुई थी। इसी कारन उन्होनें स्वयं अपना नाम आज़ाद रख लिया था। वे एक नये भारत का निर्माण करना चाहते थे जो सामाजिक तत्वों पर आधारित हो और उसमें भारत विरोधियों का कोई स्थान ना हो।

उन्होंने कहा आजाद चाहते थे की वे ब्रिटिशो के हाथ ना लगे, और जब पिस्तौल में आखिरी गोली बची हुई थी तब उन्होंने वह आखिरी गोली खुद को ही मार दी थी और आज़ादी के शब्द ग्रंथ में सदा सदा के लिए अमर हो गए ।

चंद्रशेखर आजाद की वह पिस्तौल हमें आज भी इलाहाबाद म्यूजियम में देखने मिलती है। देश की मुक्ति के लिए अपनी उग्र जवानी को स्वाहा कर गए परम बलिदनी आज़ाद को आज सुदर्शन न्यूज की तरफ से शत शत नमन , वंदन और अभिनंदन।

इस अवसर पर विधायक प्रवीण ड़ागर, जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, राजेंद्र बैंसला, महेंद्र भ़ड़ाना सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here