पलवल,(आवाज केसरी) । इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला 5 जुलाई को पार्टी के जिला कार्यालय के कार्यक्रम में शिरकत करेंगें। जिसमें बीजेपी, जेजेपी, कांग्रेस व बसपा पार्टी के सैकड़ों युवा अपने साथियों के साथ इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला की मौजूदगी में इनेलो पार्टी का दामन थामेंगे। यह जानकारी इनलो के पूर्व प्रत्याशी सतपाल देशवाल ने दी।
[the_ad id='25870']

इनलो के पूर्व प्रत्याशी सतपाल देशवाल ने बताया कि आज का युवा प्रदेश की राजनीती में बदलाव चाहता है। इस बदलाब को लाने के लिए सैकड़ों की तादाद में युवा इनेलो पार्टी में सम्मिलत होगें।
इनेलो पार्टी के युवा कार्यकर्ता रवि तालान ने बताया कि चौधरी अभय सिंह चौटाला का पार्टी कार्यालय पर युवा टीम के द्वारा जोरदार स्वागत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभय चौटाला के कार्यक्रम सभी तैयारी कर ली गई है।