पलवल 23 जुलाई (आवाज केसरी )| हरियाली तीज उत्सव का अर्थ केवल हरा भरा भर नहीं है, बल्कि हमारे आस-पास जो भी हरा भरा प्रकृति ने दिया है उसे हम और हरा-भरा बनाएं | इसी भाव और शंदेश को सार्थक करने का काम किया है पलवल की अग्रिम पंक्ति की समाज सेवी संस्था “मानव सेवा समिति ने, जिसके सदस्यों ने तीजोत्सव के अवसर पर अपने-अपने घरों और आसपास जहां भी स्थान मिले वहीं पर पौधारोपण करने का प्रण लिया है |
यह जानकारी साझा करते हुए मानव सेवा समिति पलवल साखा अध्यक्ष सीता वर्मा ने बताया की पलवल मानव सेवा समिति परिवार के सभी सदस्यों ने कम से कम एक-एक पौधा अपने घर लगाकर तीज का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया है, ताकि सभी उसके बड़े होने तक उसकी देखभाल कर सकें |
और इस नेक एवं पुनीत कार्य को करने में अग्रणी रहने वालों में खुद सीता वर्मा, मनीषा मंगला, डॉक्टर रूप कुमार, नरेश कुमार, ज्योति दलाल , नीरू चावला, डॉ अमिता गुप्ता, विनोद जिंदल, जयश्री जिंदल, नमिता तायल, राजबहादुर रावत, यशमा सिंह , उर्मिला रावत, डॉक्टर ए पी सरदाना ,नीतू सरदाना, अर्जुन विरमानी ,नीलकमल, महेंद्र वर्मा, ललिता सेठ तथा पूजा गुप्ता ने अपने अपने घरों में एक-एक पौधा लगाकर हरियाली तीज का त्योहार मनाया है |
उन्होंने इस पहल पर मानव सेवा समिति के सभी सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद भी किया और हरियाली तीज को हमेशा इसी तरह मनाने का संकल्प लिया है | ताकि समाज को ताजगी और खुशहाली देने वाले वातावरण को हरा-भरा बनाए रखने में उनकी छोटी सी भूमिका को आने वाली पीढियां याद करें | उन्होंने कहा की हम सभी को पौधों की बहुत अधिक आवश्यकता है |
उतमजी
Very good, thank you very much sir for the news that was published in your newspaper
Ye hamari Hindu Sanskriti per haryali teej ko bade harsh ullash Manya jata h or is parv per Podha ropen karna bade hi punye ka Kamta h or parkti ko hara bahra karne Karna chayee HAPPY TEEJ