Home ताज़ा खबरें 21 नवम्बर से 4 दिसंबर तक चलाया जाएगा पुरुष नसबंदी पखवाडा: डॉ....

21 नवम्बर से 4 दिसंबर तक चलाया जाएगा पुरुष नसबंदी पखवाडा: डॉ. ब्रहम्दीप

पलवल,18 नवम्बर। आगामी 21 नवम्बर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाडा चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत जो व्यक्ति नसबंदी करवाएगा उसे दो हजार रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे।  सिविल सर्जन डॉ. ब्रहम्पदीप बताया कि नसबंदी में पुरुषों की भागीदारी के लिए एक मुहीम चलाई जाएगी। पलवल जिले में फॅमिली प्लानिंग में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रहती है। वहीं पुरुषों की भागीदारी केवल 2 प्रतिशत रहती है।  इसलिए प्रोत्साहन राशी दो हजार रूपये रखी हुई है। मोटिवेटर यदि कोई तीन पुरुष नसबंदी के केस करवाता है तो उसे एक हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा और साथ में इनटेनसिव भी दिया जाएगा।
सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप कि अध्यक्षता में फॅमिली प्लानिंग के संदर्भ में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से उप सिविल सर्जन डॉ. रेखा सिंह, डॉ. बातिश, डॉ. मनोज भी मौजूद रहे।
 डॉ. ब्रह्म्दीप ने बताया कि यह पखवाडा  लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए  चलाया जा रहा है । सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप ने बताया कि ऐसे मिथ्या है कि 100 में से 98 सर्जरी महिलाएं कराती हैं और फैमिली प्लानिंग की सर्जरी पुरुष बहुत कम कराते हैं तो यह पखवाड़ा पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चलाया जा रहा है ताकि पुरुष भी इस कार्यक्रम में पूर्ण रूप से हिस्सा लें।
 सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप ने बताया कि सर्जरी से मर्दों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम 2 घंटे के अंदर ही अस्पताल से छुट्टी कर देते हैं और अगले दिन ही वह अपने काम पर जा सकते है। अगर पुरुषों को ऐसा लगता है कि कमजोरी आ जाएगी यह सब कुछ नहीं है सिर्फ मिथ्या है। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रोत्साहन राशि महिलाओं को 1400 रूपये और पुरुषों को दो हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here