Home ताज़ा खबरें एकमुश्त ऋण समझौता योजना का लाभ उठाएं लोन धारक

एकमुश्त ऋण समझौता योजना का लाभ उठाएं लोन धारक


पलवल(आवाज केसरी) । पलवल के आगरा चौक स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के रीजनल कार्यालय द्वारा एक ओटीएस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस ओटीएस कैंप में लोनधारक को विशेष लाभ देने का काम किया जा रहा है। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक द्वारा एकमुश्त ऋण समझौता की योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत अगर कोई लोन धारक किसी वास्तविक कारण से अपने लोन का भुगतान नहीं कर पाया है और वह डिफॉल्टर एनपीए घोषित हो चुका है, तो बैंक द्वारा इस योजना के अंतर्गत लोनधारक की लोन की राशि और ब्याज दर में कटौती करके भारी छूट दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत लोनधारक को एक बार में ही अपना पैसा जमा कराकर दूसरा लोन लेने की सुविधा भी दी जाएगी। अगर किसी लाभार्थी के पास लोन की पूरी राशि उपलब्ध नहीं है तो वह लोन का कुछ प्रतिशत अर्थात 20 से 30 प्रतिशत राशि को जमा करवा कर लोन समाप्ति के लिए अपनी किश्तें बनवा सकता है। इस योजना के अंतर्गत आने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक पलवल और फरीदाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि बैंक द्वारा यह योजना अपने लोनधारकों के लिए चलाई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने नजदीकी शाखा या क्षेत्रीय कार्यालय आगरा चौक पलवल में संपर्क कर सकते हैं।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here