Home ताज़ा खबरें पौधारोपण कर करें जीवन सुरक्षित – राजीव जैन 

पौधारोपण कर करें जीवन सुरक्षित – राजीव जैन 

 पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे – मदान

सोनीपत,(आवाज केसरी) ।  ओमक्स सिटी के एफ ब्लॉक में स्थित मैपल बियर कनाडियन प्री स्कूल के प्रांगण को हरा भरा बनाए रखने के लिए शुक्रवार को  पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

[the_ad id='25870']

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पौधे लगाने से हमें शुद्ध हवा मिलती है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पौधे लगाने से ही हमारा कर्तव्य पूरा नहीं हो जाता हमें उन पौधों की देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को भी पौधे लगाने के प्रति जागरूक करें। इसलिए पौधारोपण कर करें जीवन सुरक्षित करें । 

वहीं मैपल बियर प्री स्कूल के प्रंबधक सुरेंद्र मदान ने कहा कि  ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर किसी को आगे आना होगा। बारिश का मौसम पौधारोपण के लिए सबसे उपयुक्त है। ऐसे में इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए। मानसून के मौसम में अपने – अपने घरों के आस- पास पौधे लगाने चाहिए । 

कार्यक्रम के इस मौके पर मोनिका मदान,ऊमा भानोट,सेंटर हैड सुरभी,गरिमा,ज्योति, प्रवेश आंतिल, संदीप कुमार, रोजश ने पौधे लगाकर उन की देखभाल की शपथ ली । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here