पलवल, (आवाज केसरी ) जिलास्तरीय सुशासन दिवस के अवसर पर जिला सचिवालय में आयोजित  कार्यक्रम में पहुंचे हथीन  के विधायक प्रवीण डागर का सचिवालय पहुंचने पर फूलमाला और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जेजेपी और बीजेपी के प्रमुख-प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ काफी  संख्या में विभिन्न विभागों के  कर्मचारी एवम अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हथीन विधायक प्रवीन डागर का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया

कार्यक्रम के पश्चात  विधायक प्रवीण डागर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सूक्ष्म सिंचाई योजना पर 85% सब्सीडी की घोषणा कर किसानों के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बेरोजगार नवयुवकों के लिए किसी भी रोजगार मैं अप्लाई करने के लिए केवल एक बार रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी जो 3 साल तक मान्य होगी चाहे इसके बीच में तीन साल तक कितने भी टेस्ट देना चाहे अभ्यर्थी दे सकता है। साथ ही राज्य के कर्मचारियों के लिए एसीपी का लाभ  हर 8 साल में स्वतः मिल जाने का एक बहुत बड़ा फायदा कर्मचारियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अर्जुन अवॉर्डी तथा  दूसरे अन्य अवॉर्डी खिलाड़ियों को ₹5000 मासिक लाभ की बजाय अब हर महीने ₹20000 महीने का लाभ  दिया जाएगा यह एक बहुत बड़ा और अच्छा कदम है।

[the_ad id='25870']
सचिवालय में हुए कार्यक्रम में उपस्थित विधायक, कर्मचारी एवं कार्यकर्ता

विधायक प्रवीण डागर ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से आज हर जिला में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। सरकार ने जनता के कल्याण के लिए शासन को सुशासन की ओर ले जाने तथा सभी विभागों में पारदर्शिता लाने के लिए कॉफी बदलाव किए हैं। जनता को भी जमीनी स्तर पर सरकार के इन बदलाव का लाभ मिलना शुरू हो गया है। सरकार का प्रयास है कि अधिकतर सेवाएं सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक के माध्यम से जनता तक सरल रूप से पहुंचाई जाएं, ताकि वे घर बैठे इनका लाभ उठा सकें।
सुशासन दिवस पर आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त सतेंद्र दूहन, एसडीएम पलवल कंवर सिंह, सीटीएम दिनेश, जिला परिषद की चेयरपर्सन आशावती, जिला भाजपा अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जेजेपी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी अर्चित वाट्स, डीएसपी अनिल कुमार, जिला महामंत्री भाजपा वीरपाल दीक्षित, डीआईओ डी.पी. कुलश्रेष्ठï सहित अन्य विभागों के अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं जब प्रवीण डागर से हथीन क्षेत्र की सेम की समस्या और किसानों के आन्दोलन के बारे पूछा तो उन्होंने कहा की सेम की हमारी बहुत बड़ी समस्या है जिस पर काम किया जा रहा है लेकिन किसानों के मुद्दे पर मुझसे कुछ मत पूछो यह बड़ा मुद्दा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here