हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकुला के दिशानिर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एंव चेयरमैन श्री चंद्रशेखर व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एंव सचिव पीयूष शर्मा के मार्गदर्शन में 12 अगस्त बुधवार को जागरूकता शिविर के माध्यम से मास्क व सेनिटाइजर वितरण कार्यक्रम का आयोजन पैराविधिक स्वयंसेवक राम कुमार शास्त्री द्वारा राजीव नगर कालोनी में किया गया।
जागरूकता शिविर में पैराविधिक स्वयं सेवक राम कुमार शास्त्री ने घर घर जाकर मास्क और सेनिटाइजर निशुल्क वितरित किए। उन्होंने लोगों को कोविड – 19 महामारी से बचाव के उपायों के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में कोविड – 19 कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन चला था जो कि अब लाॅकडाउन को सरकार ने सशर्त खोल दिया है और जो नियम बनाये हुए हैं उनका पालन करना हर नागरिक की मौलिक जिम्मेदारी है। हमारे संविधान के अंतर्गत हमें भाईचारा कायम रखते हुए, सभी लोगों को उक्त महामारी से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करना चाहिए।हमें बार-बार साबुन या सेनिटाइजर से हाथ साफ़ करने, घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग, सामाजिक/शारीरीक दूरी और बाहर से आने वाले या किसी संक्रमित व्यक्ति की जानकारी प्रशासन को देने जैसे विभिन्न कर्तव्यों का पालन करना चाहिए, ताकि हम कोरोना से अपने देश की जनता को सुरक्षित कर सकें।

वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों का विशेष ख्याल करना होगा। सरकारी वित्तीय सहायता या राशन वितरण के बारे में जागरूक होकर, लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखना होगा। यदि हमारे आस-पास कहीं भी कोई भूखा देखें या किसी को उचित राशन वितरण नहीं हो रहा हो या किसी जरूरतमंद को वित्तीय सहायता का लाभ नहीं मिल रहा है या जन उपयोगी सुविधाओं से संबंधित कोई भी समस्या हो रही हो तो जिला उपायुक्त कार्यालय की हेल्पलाइन या प्राधिकरण की हेल्पलाइन नंबर 01275 298003 पर संपर्क करके मुफ़्त सलाह प्राप्त कर सकते हैं।