Home क्राइम जानें, 900 ग्रांम गांजा सहित एक आरोपी कहां हुआ गिरफ्तार

जानें, 900 ग्रांम गांजा सहित एक आरोपी कहां हुआ गिरफ्तार

फाईल फोटो



पलवल, ( आवाज केेेेसरी) स्टाफ हथीन की टीम ने एक आरोपी को मादक पदार्थ सहित गिरफ्ततार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हथीन थाना में मामला दर्ज करके उसे गिरफतार कर लिया है।

निरीक्षक सुरेश भडाना प्रभारी एन्टी व्हीकल थैप्ट स्टाफ हथीन ने बताया कि दिनांक 14.09.2020 को रात के समय उनकी टीम ए.एस.आई मौहम्मद यासिर, प्रधान सिपाही राकेश व सिपाही सोंनू गष्त मे शहर हथीन से ज्यन्ती मोड हथीन की तरफ जा रहे थें कि एक नौजवान लडका पिटठू बैंग लिये खडा था। जों पुलिस पार्टी को नजदीक आता देखकर मुह फेरकर खडा हों गया। जिसको शक की बिनाह पर गाडी रोंककर नामपता पुछा तो उसने अपना नाम धीरज निवासी गांव बढा बताया। जिसने पुछताछ मे बताया कि उसके बैंग मे नशीला पदार्थ है। और आरोपी ने खुद अपने बैंग से निकालकर एक पलास्टिक थैली मे नशीला पदार्थ गांजा पेश किया। जिसका वजन करने पर 900 ग्राम पाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना हथीन मे मामला दर्ज करके उसे गिरफतार कर लिया।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here