पलवल, (आवाज केसरी)। आम आदमी पार्टी की जिला स्तरीय मीटिंग में कोरोना वायरस कोविड 19 से नागरिकों को बचाने के ऑक्सीजन की मात्रा जाँचने के लिए ऑक्सोमीटर खरीदने का निर्णय लिया गया। जिला अध्यक्ष कुलदीप कौशिक ने बताया की बैठक में निर्णय हुआ है की पृथला विधानसभा क्षेत्र के लिए कम से कम 106 ऑक्सोमीटर खरीदकर हर गाँव में एक जांच केंद्र खोला जाएगा । बैठक में पृथला विधानसभा के सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया ।
कुलदीप कौशिक ने बताया की पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल के निर्देश पर ऑक्सोमीटर खरीदकर सबसे पहले पृथला विधान सभा के सभी 106 गाँवो में आम आदमी पार्टी ऑक्सीजन जाँच केंद्र खोले जाएंगे। उसके बाद जिले के अन्य विधन सभा क्षेत्रों में भी जांच केंद्र खोले जाएंगे। हर गाँव में जांच केंद्र के अलावा भी पार्टी कार्यकर्ता हर गाँव में घर-घर जाकर लोगों का ऑक्सीजन लेवल जांचने का काम करेंगे और सेनेटाइजर के साथ मास्क देने का काम भी करेंगे। उन्होंने बताया की जिस किसी का ऑक्सीजन लेबल कम मिलेगा उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाने का काम किया जाएगा । उन्होंने बताया की कोविड 19 में मरीज का सबसे पहले ऑक्सीजन लेबल ही डाउन होता है । बैठक में कार्यकर्ताओं ने ऑक्सोमीटर अपने पैसे से खरीदने एवं जांच करने की सहमति दी प्रदान की है । इसके अतिरिक्त पार्टी के सभी साथियों ने अपने अपने सुझाव भी दिए जिन को जिला अध्यक्ष द्वारा जल्द ही व्यवहार और क्रियान्यवन में लाए जाने का आश्वाशन दिया ।
आज की मीटिंग में जोन प्रवक्ता कौशल शर्मा , जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता सुंदर लाल , जिला सचिव सचिन बंसल ,नेपाल,कंवरपाल यादव, लीगल सेल अध्यक्ष संजय सिंह, नरेश कुमार, नंदकिशोर कर्दम (आरटीआई एक्टिविस्ट), अजय, सतपाल, वेदपाल, बीरेंदर, राजेन्द्र सरपंच उपस्थित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।