Home ताज़ा खबरें जानिए! पलवल में बुढ़ापा पेंशन न मिलने पर क्या हुआ

जानिए! पलवल में बुढ़ापा पेंशन न मिलने पर क्या हुआ

पलवल,16 नवम्बर ( गुरुदत्त गर्ग)। पलवल में बुढ़ापा पेंशन न मिलने पर गुरुवार को सैकड़ों बुजुर्गों ने उटावड़ चौक पर होडल-नूंह मार्ग को जाम कर दियो। लोगों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। जाम की सूचना मिलने पर उटावड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर ही बैंक के अधिकारी को बुला लिया और बैंक क्लर्क ने बुजुर्गों को जल्द पेंशन देने का वादा कर जाम को खुलवा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को उटावड़ स्थित सोसाइटी बैंक में उटावड़ सहित आस-पास के गांवों के बुजुर्ग अपनीबुढापा पेंशन लेने पहुंचे। लेकिन जब बैंक में पेंशन नहीं मिली तो बुजुर्गों ने बैंक अधिकारियों से पूछा कि पिछले दो-तीन माह से उनकी पेंशन क्यों नहीं दी जा रही। इसके बाद बैंक अधिकारियों का कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिला तो बुजुर्गों में रोष पैदा होने लगा।इसके बाद बैंक में पेंशन लेने पहुंचे सैकड़ों बुजुर्ग महिला-पुरुष बैंक के बाहर आकर एकत्रित हुए और सरकार के प्रतिरोष व्यक्त करने लगे। इसी दौरान कुछ बुजुर्गों ने कहा कि पिछले दो-तीन माह से उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए वे अब घर ना जाकर होडल नूंह मार्ग पर जाम लगाकर बैठेंगे। इसके बाद सभी बुजुर्ग रोड़ पर पहुंच गए और होडल-नूंह मार्ग को जाम कर दिया। होडल-नूंह मार्ग पलवल व नूंह जिले को जोड़ने वाला मुख्य रोड है। इसके चलते उक्त रोड पर ट्रैफिक अधिक रहता है।चंद मिनटों में ही रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।

[the_ad id='25870']

वहीं उटावड़ थाना प्रभारी टेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here