Home ताज़ा खबरें जानें – कैसे हुआ चमत्कार, एक फोन से मिठाई वाला बना करोड़पति

जानें – कैसे हुआ चमत्कार, एक फोन से मिठाई वाला बना करोड़पति

चंड़ीगढ़, (आवाज केसरी) ।  एक फोन कॉल से मिठाई की दुकान चलाने वाला शख्स करोड़पति बन गया। आचानक हुए चमत्कार से सब हैरान हैं। धर्मपाल और देवीलाल निवासी मंडी कालांवाली (जिला सिरसा) के साथ ऐसा हुआ है।

शहर के पुराना पंजरत्न सिनेमा रोड पर स्थित प्रेम स्वीट्स के संचालक धर्मपाल और देवीलाल ने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा । कि वह लॉटरी के टिकट से डेढ़ करोड़ रूपये जीत पाएंगे। उन्होंने पंजाब स्टेट लॉटरी राखी बंपर के प्रथम पुरस्कार के रूप में डेढ़ करोड़ रुपये जीते हैं।

[the_ad id='25870']

बता दें कि इससे पहले भी कालांवाली के सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले सहित दो लोग पंजाब स्टेट लॉटरी से करोड़पति बन चुके है।

प्रेम स्वीट्स के संचालक धर्मपाल व देवीलाल ने बताया कि पहले उन्होंने करीब एक सप्ताह पहले सिरसा के एक एजेंट के माध्यम से राखी बंपर की लॉटरी के 5 टिकट खरीदे थे। इसके बाद करीब 5 दिन पहले एजेंट उसकी दुकान पर फिर आया और कहने लगा कि एक अंतिम टिकट ही बचा है, इसे भी आप खरीद लो। इस अंतिम टिकट के नंबर से ही डेढ़ करोड़ रूपये की लॉटरी निकली है। वीरवार देर शाम लॉटरी एजेंट ने उन्हें फोन पर यह सूचना दी कि उनका डेढ़ करोड़ रूपये का इनाम निकला है। पहले तो उन्हें उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन बाद में शुक्रवार सुबह एजेंट ने दोबारा फोन करके बताया कि इस नंबर की टिकट का ड्रा निकला है तो उसने अपना टिकट का नंबर देखा। इसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। धर्मपाल ने बताया कि वह इन रूपयों से अपने बच्चों को अच्छे स्कूल व कालेज में बेहतर पढ़ाई करवाएंगे और साथ में गरीब जरूरतमंद परिवारों की सहायता पर खर्च करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here