Home इतिहास जानें – 8 जून से हरियाणा की स्थिती, दो जिलों में धार्मिक...

जानें – 8 जून से हरियाणा की स्थिती, दो जिलों में धार्मिक स्‍थल व मॉल नहीं खुलेंगे

मुख्यमंत्री मनोहर लाल औरडिप्‍टी सीएम दुष्‍यंत

चडीगढ़,  6 जून ( आवाज केसरी) ।   हरियाणा में धार्मिक स्‍थल, शॉपिंग माॅल खोलने केे लिए हरियाणा सरकार ने गाइडलाइन को मंजूरी दे दी है। राज्‍य में धार्मिक स्‍थल, शाॅपिंग मॉल सोमवार से खुलेंगे, लेकिन गुरुग्राम और फरीदाबाद में ये बंद रहेंगे। गुरुग्राम और फरीदाबाद में फिलहाल मंदिर, मस्जिद और शापिंग मॉल नही खुलेंगे। 

बैठक के बाद उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटााल ने कहा कि इस बैठक में तीन मुद्दों पर चर्चा हुई। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बैठक में धार्मिक स्‍थलों काे 8 जून से खोलने को लेकर चर्चा की गई। गुरुग्राम डेवलपमेंट अथॉरिटी और फरीदाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी क्षेत्रों को छोड़कर शेष राज्‍य में धार्मिक स्‍थल खुलेंगे। गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोरोना के संक्रमण मामलों की हालत को देखते हुए वहां अभी धार्मिक स्‍थल और माॅल नहीं खुलेंगे।

[the_ad id='25870']

दुष्‍यंत चौटाला ने कहा कि मंदिर, मस्जिद और चर्च सोशल डिस्टेंसिग के साथ खुलेंगे। इसके बावजूद कोई जागरण, सामूहिक नमाज पर रोक होगी। चर्च में भी सामू‍हिक प्रेयर और लोगों के जमा होने पर रोक रहेगी। धार्मिक स्‍थलों पर काेरोना से बचाव के गाइड लाइन और सुरक्षा मानकों को पूरी तरह पालन करना होगा। लोगों के मास्‍क पहनना और शारीरिक दूरी बनाना अनिवार्य होगा।डिप्‍टी सीएम दुष्‍यंत ने कहा कि गुरुग्राम औऱ फरीदाबाद को छोड़कर तमाम जगहों पर शॉपिंग मॉल खुलेंगे। यहां भी शारीरिक दूरी बनाने सहित सभी मानकों और सुरक्षा हिदायतों का पालन करना होगा। रेस्टोरेंट भी पचास फ़ीसद क्षमता के प्र‍तिबंध खुलेंगे। इसके लिए संबंधित जिला प्रशासन आदेश जारी करेंगे।दुष्यंत चौटाला ने मेवात में कुछ हिंदू परिवारों के पलायन के बारे में पूछे जाने पर कहा, मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसी कोई बात है तो प्रशासन अपने स्तर पर देखेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here