Home ताज़ा खबरें वकीलों ने एक दिन का वर्क सस्पेंड रख बिपिन रावत को श्रद्धांजलि...

वकीलों ने एक दिन का वर्क सस्पेंड रख बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी

पलवल। भारत के पहले चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए पलवल बार एसोसिएशन के वकीलों ने एक दिन का वर्क सस्पेंड रखा। उन्होंने प्रधान दीपक चौहान के नेतृत्व में मीटिंग कर काली पट्टी बांधी व मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। वकीलों ने कहा कि यह एक दुखद घटना है। जनरल रावत ने एक सैन्य अधिकारी के रूप में बेहतरीन कार्य किया। उनका आकस्मिक निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के करीब हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया धा। इस हादसे में उनकी पत्नी की भी जान चली गई। हेलीकॉप्टर में सवार कुल 14 लोग सवार थे जिनमें से 13 की मौत हो गई। वकीलों ने कहा कि उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर एडवोकेट राकेश शर्मा पवन बैंसला पूनम रावत आदि ने बताया कि हमें इस दुखद घटना से उभरना होगा। उनका निधन भारत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। भगवान उनके परिवार को दुख को सहने की शक्ति दे।ऐसे कर्मठ योद्धाओं की देश को बहुत जरूरत है।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here