पलवल, 30 दिसंबर। जनहित में सरकार द्वारा बकाया प्रोपर्टी टैक्स पर छूट दी जा रही, जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है। जिला नगर आयुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 31 दिसंबर 2020 को प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक नगर परिषद पलवल के कार्यालय द्वारा कमेटी चौक के समीप बाल भवन पलवल में शिविर लगाकर बकाया प्रोपर्टी टैक्स जमा कराने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है।
नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी कुलदीप सिंह मलिक ने बताया कि आयोजित किए जा रहे इन शिविरों में सरकार द्वारा दी गई हिदायतों के अनुसार बकाया टैक्स के ब्याज पर छूट दी जाएगी। इस कैम्प का उद्देश्य जन-साधारण को अधिक-से अधिक आर्थिक लाभ देना है। उन्होंने बताया कि यदि 31 दिसंबर 2020 के बाद भी किसी का प्रोपर्टी टैक्स बकाया रहता है तो नगर परिषद द्वारा सम्बन्धित प्रोपर्टी टैक्स की वसूली हेतू बकायादारों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
प्रोपर्टी टैक्स पर छूट लेने का अंतिम दिन – उठायें लाभ
[the_ad id='25870']