पलवल, 24 दिसंबर। सुशासन दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि होंगे। यह कार्यक्रम 25 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे लघु सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित सरल केंद्र में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त सतेंद्र दूहन ने बताया कि सरकार की ओर से पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर हर वर्ष 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश भर के सभी जिलास्तर व उपमंडल स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडेंग़े तथा अपना संबोधन देंगे।
[the_ad id='25870']