पलवल, 5 फरवरी (हि.स.) । पलवल पुलिस लाइन में आज पुलिस कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने रीबन काटकर वैक्सीनेशन कार्य का शुभारंभ किया। पुलिस अधीक्षक ने वैक्सीन लगवाकर अन्य पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिला सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप सिंह व नोडल अधिकारी डा. योगेश मलिक भी मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण में फंर्टलाइन वर्कर्स को यह वैक्सीन लगाई जा रही है। पलवल पुलिस लाइन में वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने भी यह वैक्सीन लगवाई है। इससे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। पुलिस लाइन पलवल में करीब 350 पुलिस कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त
[the_ad id='25870']