
पलवल,(आवाज केसरी)। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि कानूनों से किसानों के लिए नए विकल्प खुलेंगे जो किसानों के हित में हैं। इन कृषि कानूनों से देश का किसान सशक्त, आत्मनिर्भर, और मजबूत होगा और किसानों की आय भी दोगुनी होगी।
कृष्णपाल गुर्जर ने यह विचार शनिवार को पलवल के हुडा सेक्टर-2 स्थित भाजपा कार्यालय में प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
कृष्णपाल गुर्जर ने गाँधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा की जिस तरह ध्रतराष्ट्र अपने नालायक बेटे को राजगद्दी पर बैठाना चाहता था उसी तरह सोनिया गाँधी कोई न कोई भ्रम फैलाकर अपने अयोग्य पुत्र को देश की राजगद्दी पर बैठाना चाहती है। उन्होंने कहा कि इन कृषि विधेयकों के तहत अब किसान मंडी के बाहर भी अपनी उपज बेच सकेगा और वह भी अपनी मर्जी के भाव पर। केन्द्र सरकार कृषि और किसान की भलाई के लिए कटिबद्घ है। वह कर काम करने के प्रति कृतसंकल्प है जिससे किसान का जीवन सुधर सके।
उन्होंने कहा कि खुले बाजार का एक विकल्प किसानों को दिया है और इससे जहां उनकी फसल के महंगे दाम मिलेंगे वहीं बेच सकते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद किसानों की किसी ने भी चिंता नहीं की और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित के लिए यह कदम उठाए हैं। इससे अंतरराज्जीय बाजार को बढ़ावा मिलेगा।

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि यह कानून किसानों की आय को दोगुना करने में यह मील का पत्थर साबित होंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फसल खरीद के दौरान आद्रता (नमी) भी 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 19 प्रतिशत कर दी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 में गेहूं की एमएसपी 1400 रुपये थी और आज वर्ष 2020-21 में यह बढकऱ 1975 रुपये हो गई है। इसमें 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। धान की एमएसपी 2013-14 में 1310 रुपये थी और आज 2020-21 में आज 1868 रुपये हो गई है।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री किसान-मानधन के तहत किसानों को 60 वर्ष की आयु होने पर न्यूनतम 3000 रूपये माह पैंशन का प्रावधान किया है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि इन कानूनों का कोई भी किसान विरोध नहीं कर रहा बल्कि जो भी विरोध हो रहा है वह विपक्षी पार्टियों द्वारा प्रायोजित है। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष हताश व निराश है।
इस अवसर पर पलवल के विधायक दीपक मंगला, होडल के विधायक जगदीश नायर, हथीन के विधायक प्रवीण डागर व पलवल भाजपा के जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया मुख्य रूप से मौजूद रहे।