पलवल (आवाज केसरी) पलवल में पुलिस सडक़ सुरक्षा सप्ताह मना रही है इसके अंर्तगत वह वाहन चालकों को गुलाब के फूल देकर यातायात नियमों के बारे में जागरूक कर रही है । ट्रैफिक थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि वाहन चलाते समय लोगों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए ताकि सडक़ पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
ट्रैफिक थाना प्रभारी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत सडक़ सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंर्तगत वाहन चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को गुलाब के पुष्प भेंट कर यातायात नियमों के पालन करने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी है वहीं कार चलाते समय सीट बेल्ट का पहनना जैसे सुरक्षा उपायों को अपनाना चाहिए। वाहन चलाते हुए वाहन की गति पर नियंत्रण रखें और फोन पर बात करना, मेकअप करना, बाल संवारना आदि कार्य ना करें। वाहनों पर नंबर प्लेट, रिफलेक्टर अवश्य लगवाऐं और ट्रैफिक लाईट होने पर सदैव यातायात के नियमों का पालन करें। उन्होंने बताया कि सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान कॉलेजों में सेमीनार आयोजित किए जा रहे है। जिले के स्कूलों में प्रतियोगिताऐं आयोजित की जा रही है ताकि बच्चों को भी यातायात के निमयों के बारे में पता चल सके। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों के चालान किए जाएगें।
जानें पुलिस ने किसको दिए गुलाब के फूल
[the_ad id='25870']