Home ताज़ा खबरें जानिए – जिले के कौन से विभाग का स्टॉफ पिछले लंबे...

जानिए – जिले के कौन से विभाग का स्टॉफ पिछले लंबे अरसे से 48 में से 46 अधिकारी ?

सिंचाई विभाग का कार्यालय

पलवल, (माथुर, आवाज केसरी) । एक ओर जहां राज्य सरकार प्रशासनिक कार्यकुशलता सुधारने के लिए ई-गर्वनेंस एवं अन्य उपाय कर रही है तो वहीं सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर रही है सभी अधिकारी प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कार्यालयों में बैठकर आम आदमी की शिकायतें  सुन कर उनका निवारण करें। इसके विपरित उपमंडल हथीन के लघु सचिवालय स्थित सिंचाई विभाग के अधिकारी कार्यालय में आकर अपनी उपस्थिति भी दिखाने को तैयार नहीं है। इलाके के लोग अपनी शिकायतें लेकर उक्त कार्यालय में आते हैं तो उन्हें यह जबाव मिलता है कि एसडीओ, जेई से लेकर सब डिवीजन क्लर्क तक सभी स्टाफ फील्ड में है। उक्त कार्यालय के अंतर्गत 48 लोग सेवारत हैं। जिनमे एसडीओ रियाज अहमद सहित 7 जेई भी शामिल हैं तथा सब डिविजनल क्लर्क भी हथीन कार्यालय के लिए नियुक्त है। इसके बावजूद उक्त कार्यालय में हर समय स्टाफ के नाम पर मात्र दो स्टाफकर्मी ही मिलते हैं। मंगलवार को भी यही स्थिति पाई गई। उक्त कार्यालय में जाकर देखा गया तो मात्र 2 स्टाफकर्मी ही मिले। आम आदमी के लिए निर्धारित समय सुबह 11 बजे से एक बजे तक कोई भी अधिकारी नहीं मिला, मात्र 2 कर्मचारी ही मिले। उनका कहना था कि सभी स्टाफ फील्ड में है। हर समय 48 में से 46 कर्मी फील्ड में ही रहते हैं। उक्त सिलसिला लंबे अरसे से चल रहा है।

सिंचाई विभाग के सम्बंधित एसडीओ का कथन

[the_ad id='25870']

इस बारे में सम्बंधित एसडीओ रियाज अहमद से पूछा गया तो उनका कहना था कि वे फील्ड में हैं। सोमवार को डीसी साहब के साथ गांव बघौला में थे, जबकि बघोला गांव हथीन उपमंडल में नहीं है। इसके बावजूद वे वहां थे। बघोला गांव पलवल सब डिविजनल में है, जहां का अलग विभागीय एसडीओ है। जब उनसे अन्य स्टाफ के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि सभी फील्ड में हैं।

सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता का कथन

इस बारे में विभाग के कार्यकारी अभियंता एसपी गर्ग से पूछा गया तो उनका कहना था कि अब सम्बंधित एसडीओ को निर्देश दिए जा रहे हैं एक-दो दिन में अपने आपको हथीन कार्यालय में शिफ्ट कर लें। इसका अभिप्राय यह है कि उक्त कार्यकारी अभियंता को एसडीओ के हथीन कार्यालय में न रहने के बारे में पहले से पता है। कार्यकारी अभियंता एसपी गर्ग ने बताया कि एक-दो दिन में सभी स्टाफ हथीन कार्यालय में आना शुरू कर देगा।

एसडीएम वकील अहम

एसडीएम का कथन

वहीं इस संदर्भ हथीन के एसडीएम वकील अहमद से पूछा गया तो वे आश्चर्य में पड गए। उन्होंने माना कि गंभीर विषय है। वे अपने स्तर पर जांच करके आवश्यक कार्यवाही करेंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here