पलवल। नगर योजनाकार पलवल द्वारा अर्बन क्षेत्र पृथला के अंतर्गत गांव गदपुरी की राजस्व संपदा में पुलिस थाने के पीछे अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। इस दौरान लगभग तीन एकड़ में काटी गई अवैध कॉलोनी को तोड़ने के लिए जिला नगर योजनाकार ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ भारी पुलिस बल के सहयोग से जेसीबी द्वारा निर्माणों को तुड़वाया। इस कार्रवाई के दौरान गांव गदपुरी की राजस्व संपदा में अवैध कॉलोनी के रोड निर्माण, डीपीसी व बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया। यह जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार अधिकारी मनीष यादव ने बताया कि प्रशासन की सहायता से विभाग द्वारा यह कार्रवाई जारी रहेगी तथा किसी भी अवैध कॉलोनी को पनपने नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस विभाग को भी दोषियों के विरुद्ध एफआईआर के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे इन अवैध कॉलोनियों में प्लाटों की खरीद के लिए प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में न आएं तथा किसी भी प्रकार की खरीद-फरोख्त न करें और न ही कोई निर्माण करें।
जानें कहां चला अवैध निर्माण पर पीला पंजा
[the_ad id='25870']