Home क्राइम जानें – जमीनी रंजिश में बेटे को कहां लगी गोली, फांसी...

जानें – जमीनी रंजिश में बेटे को कहां लगी गोली, फांसी लगा पिता की हत्या अथवा एक साजिश

Inquiry Officer Asi. Suresh Kumar
Son was shot and injured in ground envy

पलवल,28 मई । पलवल के चांदहट थाना क्षेत्र के गांव अलावलपुर में एक युवक को गोली मारकर घायल करने तथा उसके पिता को फांसी पर लटकाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवक के ससुराल पक्ष के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या तथा हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव का  जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पलवल में एक तरफ बेटे को घेरकर गोली मारने का मामला सामने आया है वहीं उसके पिता को खेतों पर बुलाकर फांसी लगाकर हत्या करने की बात सामने आ रही है। गांव अलावलपुर में जमीनी विवाद के चलते दिगम्बर नाम के युवक की जांघ में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। युवक को गोली पलवल शहर में आगरा चौक पर मारी गई।

[the_ad id='25870']

गोली लगने के बाद घायल युवक को पहले जिला अस्पताल में उसके बाद में निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। अभी परिवार के लोग दिगम्बर की जांघ में लगी गोली के सदमे से उबरे भी नहीं थे कि तभी उन्हें सूचना मिली कि दिगंबर के पिता शमशेर सिंह को घायल युवक दिगंबर के ससुराल वालों ने खेतों पर बुलाकर फांसी पर लटका कर हत्या कर दी है।

पिता की फांसी लगाकर हत्या करने तथा बेटे को गोली मारकर घायल करने का मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार घायल शमशेर सिंह के पास 32 एकड़ जमीन थी जिसमें से उसने पांच 5 एकड़ जमीन अपने चार बेटों में समान रूप से बांटी हुई थी तथा 12 एकड़ जमीन को वह खुद काश कर रहा था। दिगंबर कि ससुराल निकटवर्ती गांव मीसा में है जो चारों भाइयों में तीसरे नंबर पर है उसके ससुराल वालों पर आरोप है कि ससुराल वाले 12 एकड़ जमीन को दिगंबर की पत्नी के नाम करना चाहते थे जिसको लेकर पिछले काफी अर्से से बार-बार झगड़े होते रहे हैं पिछले लगभग 1 महीने से तो हर रोज झगड़ा होने की बात कही जा रही है।

जांच अधिकारी सुरेश ने गुरुवार की शाम को बताया कि मृतक शमशेर सिंह के सबसे छोटे बेटे नारायण की दी शिकायत के आधार पर दिगंबर की ससुराल से आए साले महेन्द्र तथा अजीत एवं पृथला गांव निवासी सुजीत तथा उसकी मां अमरवती

 के खिलाफ हत्या तथा हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम के बाद सब को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here