Home क्राइम जानें कहां जनस्वास्थ्य विभाग पर वर्षों से करवा रहा अनैतिक कार्य

जानें कहां जनस्वास्थ्य विभाग पर वर्षों से करवा रहा अनैतिक कार्य

पुराने जीटी रोड पर बीचों बीच व्यवधान डालते इन्जिन और मोटर

पलवल,(आवाज केसरी) यहाँ सीवेज को खुले नाले में डालकर लम्बे अर्से (काफी समय) से बीमारियों को निमन्त्रण दिया जा रहा|  यही नहीं इस कार्य के लिए सडक के बीचों बीच मोटरें रखकर लोगों के आवागमन में भी रुकावट डालने का काम किया जा  रहा है |जिसकी ओर किसी का भी ध्यान नहीं है |

पलवल में पुराने जीटी रोड के मध्य में दिखाई दे रही पानी निकासी की मोटर और इंजिन जन स्वास्थ्य विभाग ने पिछले करीब तीन वर्षों से रखवाकर सडक के आवागमन को बाधित किया जा रहा है | यही नहीं गैरकानूनी (असंवैधानिक) तरीके से सीवेज वाटर को खुले में डाला जा रहा है जिससे बीमारियाँ फैलने का खतरा रहता है |

[the_ad id='25870']
सीवेज का गंदा वर्षों से पानी खुले में डाला जा रहा है

सीवेज के गंदे पानी को खुले में डाले जाने का कारण पूछे जाने पर  जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता जनकराज ने बताया की पिछले करीब डेढ़ वर्ष से सीवेज की मैंन लाइन सोहना रोड पर बैठ गई थी जिसके कारण हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी और उसके आसपास की सीवेज में आ रही दिक्कत के कारण खुले में डालना पड रहा था | अब डैमेज हुई लाइन को ठीक कराने का टेंडर हो चुका है आगामी सात सितम्बर से उस पर काम शुरू हो जाएगा |लेकिन देखने वाली बात होगी इस रोड को इस व्यवधान से कब मुक्ति मिलेगी |और कब तक सीवेज के पानी को खुले में डालने पर लगेगी रोक |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here