पलवल,(आवाज केसरी ) एक नासमझ बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने व विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। जिला महिला थाना पुलिस ने नाबालिग के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। महिला पुलिस जांच अधिकारी मुन्नी देवी ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि पीड़ित होडल में अशोक नामक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहता था। लेकिन अशोक की नजर उसकी नाबालिग 11 वर्षीय बेटी की तरफ ठीक नहीं थी, जिसके चलते उसने एक वर्ष पूर्व उसका मकान खाली कर दिया और किसी अन्य मकान में रहने लगा। पीडि़त का आरोप है कि पिछले एक वर्ष से आरोपी अशोक उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था। 16 अगस्त को आरोपी उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ दूध दिलाने के बहाने पहले गढ़ी पट्टी गांव ले गया और फिर अपने घर ले गया। पीडि़त पिता का आरोप है कि आरोपी ने अपने घर ले जाकर उसकी बेटी से दुष्कर्म का प्रयास किया और इस बारे में किसी को बताने पर उसे व उसके परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीडि़त की बेटी गुमशुम सी रहने लगी। पीडि़ता की मां ने जब उससे गुमशुम रहने का कारण पुछा तो वह रो पड़ी और आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिजन शनिवार को पीडि़त को लेकर महिला थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानें कहाँ हुआ ग्यारह वर्षीय बच्ची का शारीरिक शोषण और दुष्कर्म का प्रयास
[the_ad id='25870']